आसान एंव महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - मई 20
संयुक्त राष्ट्र द्वारा ‘शांति में एक साथ रहने का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (International Day of Living Together in Peace) कब मनाया जाता है?
(A) 16 मई
(B) 17 मई
(C) 26 मई
(D) 15 मई
Correct Answer : A
सऊदी अरब ने हाल ही में भारत और किस देश से मसले सुलझाने के लिये वार्ता का आह्वान किया?
(A) पाकिस्तान
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) बांग्लादेश
Correct Answer : A
प्रतिवर्ष ‘अंतराष्ट्रीय परिवार दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 13 मई
(B) 15 मई
(C) 16 मई
(D) 19 मई
Correct Answer : B
कौन व्यक्ति हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों की एजेंसी के प्रमुख बने है?
(A) टोनी फीड
(B) मार्टिन ग्रिफिथ्स
(C) जेम्स पीटर्सबर्ग
(D) एडम चार्ल्स
Correct Answer : B
कौन व्यक्ति हाल ही में, BATA इंडिया के नए CEO बने है?
(A) प्रदीप मीणा
(B) शैलेश शाह
(C) अजय ठाकुर
(D) गुंजन शाह
Correct Answer : D
हिमंत बिस्वा सरमा को किस राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है?
(A) तमिलनाडु
(B) असम
(C) गोवा
(D) कर्नाटक
Correct Answer : B
किस देश की पर्वतारोही कामी रीता शेरपा दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउन्ट एवरेस्ट पर 25 बार चढ़ने वाले दुनिया के पहले पर्वतारोही बन गए हैं?
(A) भूटान
(B) श्रीलंका
(C) नेपाल
(D) भारत
Correct Answer : C