आसान एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - मई 11
SSC, UPSC, RRB, RPSC और बैंक जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहें युवाओं को सामान्य ज्ञान (जीके) विषय में अच्छी पकड़ रखना बहुत जरुरी होता है, क्योंकि जीके ही एक ऐसा विषय हैं जिसकी अच्छी तैयारी करने से उम्मीदवार परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकता हैं। अगर आप भी इन परीक्षाओं में पहले ही प्रयास में सफल होना चाहते हैं तो आवश्यक है कि आप जनरल नॉलेज को बढ़ाने का प्रयास करें।
यहां, हमने उन शिक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों (मई 11) में कुछ राजनैतिक, इतिहास, अर्थव्यवस्था, सामान्य नीति, वैज्ञानिक अनुसंधान, भुगोल जैसे प्रश्न उपलब्ध करवाए हैं, जिनकों डेली पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी।
करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिन के सवालों पर क्लिक करें GK Current Affairs.
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं। Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.
आसान एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021
Q : RBI ने विनियमों को सुव्यवस्थित करने और विनियमित संस्थाओं के अनुपालन बोझ को कम करने के लिए RRA 2.0 की सहायता के लिए एक समिति का गठन किया है। समिति का प्रमुख कौन होगा?
(A) वायरल आचार्य
(B) एस जानकीरमन
(C) टी रबी शंकर
(D) महेश कुमार
Correct Answer : B
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने यूको की पहली आपूर्ति, यूज्ड कुकिंग ऑयल-आधारित बायोडीजल मिश्रित डीजल को किस शहर में बंद किया है?
(A) चंडीगढ़
(B) सूरत
(C) नई दिल्ली
(D) वडोदरा
Correct Answer : C
वित्त मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2021-22 के लिए 17 राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान की कितनी राशि जारी की गई थी?
(A) Rs.8965 cr
(B) Rs.9871 cr
(C) Rs.9532 cr
(D) Rs.9600 cr
Correct Answer : B
HAL ने किस उन्नत प्रकाश हेलीकॉप्टर के डेक संचालन क्षमताओं को प्रदर्शित किया?
(A) ध्रुव
(B) अर्जुन
(C) आदित्य
(D) त्रिदेव
Correct Answer : A
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, विभिन्न राज्यों में कितने प्रेशर स्विंग सोर्सेशन (PSA) मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे?
(A) 600
(B) 605
(C) 581
(D) 565
Correct Answer : C
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए निम्न में से कितने करोड़ रूपए के कर्ज देने की घोषणा की है?
(A) 20 हजार करोड़ रूपए
(B) 50 हजार करोड़ रूपए
(C) 30 हजार करोड़ रूपए
(D) 90 हजार करोड़ रूपए
Correct Answer : D
किस राज्य के पश्चिम खासी हिल्स जिले के पास एक इलाके से करीब 10 करोड़ साल पहले के सॉरोपॉड डायनासोर की हड्डियों के जीवाश्म मिले हैं?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मेघालय
(D) हिमाचल प्रदेश
Correct Answer : C