आसान एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - मार्च 09
जीके लगभग सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण विषय है। सामान्य ज्ञान के अंतर्गत करंट अफेयर्स में विज्ञान, राजनीति, खेल, इतिहास, शास्त्रीय संगीत, कला, साहित्य, भूगोल, पाकशास्त्र, चिकित्सा, खेल, खोज और अन्वेषण, जीव विज्ञान, फिल्म, फैशन, वित्त और लोकप्रिय संगीत आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। साथ ही इनसे संबंधित प्रश्नों को याद करने के लिये छात्रों को काफी परिश्रम करना पड़ता हैं।
यहां आज हम करंट अफेयर्स से जुड़े उन सभी महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों (मार्च 09) से अवगत करवा रहे हैं, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता के लिए मददगार साबित होंगे। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों केलिए यह भी जरुरी हैं की वे परीक्षा सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए उसमे कवरकिये गए प्रत्येक टॉपिक को समझकर अभ्यास करें।
करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिन के सवालों पर क्लिक करें GK Current Affairs.
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं। Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.
आसान एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021
Q : निम्नलिखित में से किसने कीव, यूक्रेन में उत्कृष्ट यूक्रेनी पहलवानों और कोच मेमोरियल टूर्नामेंट में 53 किग्रा फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीता है?
(A) दीपक पुनिया
(B) रवि कुमार दहिया
(C) बजरंग पुनिया
(D) विनेश फोगाट
Correct Answer : D
किस देश को भारत द्वारा रक्षा क्षेत्र में "पहली प्राथमिकता वाले" भागीदार के रूप में वर्णित किया गया है?
(A) म्यांमार
(B) श्रीलंका
(C) अफगानिस्तान
(D) बांग्लादेश
Correct Answer : B
आर्कटिक क्षेत्र की जलवायु और पर्यावरण की निगरानी के लिए किस देश द्वारा नया उपग्रह ‘अर्कटिका-एम’ लॉन्च किया गया है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) जापान
(C) रूस
(D) फ्रांस
Correct Answer : C
दुनिया भर में हर साल शून्य भेदभाव दिवस ____________ को मनाया जाता है।
(A) 1 मार्च
(B) 2 मार्च
(C) 3 मार्च
(D) 4 मार्च
Correct Answer : A
भारत में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों को ________अलग-अलग समूहों में वर्गीकृत किया गया है।
(A) 2
(B) 5
(C) 8
(D) 4
Correct Answer : B
भारतीय रिजर्व बैंक ने सूचित किया है कि उसने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में ___________ को शामिल किया है।
(A) एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक
(B) जिओ पेमेंट्स बैंक
(C) पेटीएम पेमेंट्स बैंक
(D) Fino Payments Bank
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किसने "एडवांटेज इंडिया: द स्टोरी ऑफ इंडियन टेनिस" नामक पुस्तक लिखी है?
(A) विनोद गुप्ता
(B) रोहन जमवाल
(C) विक्रम राणा
(D) अनिंद्य दत्त
Correct Answer : D