आसान एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - फरवरी 01
प्रतिवर्ष भारत में किस व्यक्ति की स्मृति में 30 जनवरी को ‘शहीद दिवस’ मनाया जाता है?
(A) भगत सिंह
(B) महात्मा गांधी
(C) राजीव गाँधी
(D) जवाहरलाल नेहरु
Correct Answer : B
हाल ही में, किसे 42वें उप सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) केके सिंह
(B) एमके तिवारी
(C) सीपी मोहंती
(D) जेपी जोशी
Correct Answer : C
हाल ही में, किसे मिस्र में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?
(A) देस्वेश कुमार सिन्हा
(B) विमल कुमार नेट
(C) अजीत विनायक गुप्ते
(D) रमेश प्रकाश त्रिपाठी
Correct Answer : C
अमेरिकी प्रशासन ने हाल ही में, किस भारतीय को ऊर्जा विभाग के चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर नियुक्त किया है?
(A) विष्णु शर्मा
(B) पिंकी जहां
(C) तारक शाह
(D) तृप्ति घोषाल
Correct Answer : C
हाल ही में जारी ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2021 में भारत को कौन सा स्थान मिला है?
(A) 2nd
(B) 5th
(C) 7th
(D) 9th
Correct Answer : C
वर्ष 2021 में भारत की गणतंत्र दिवस परेड में किस देश के सशस्त्र बलों ने भाग लिया?
(A) बांग्लादेश
(B) रूस
(C) फ़्रांस
(D) जापान
Correct Answer : A
‘Build Back Better recovery plan’, जिसे हाल ही में ख़बरों में देखा गया था, किस देश के प्रमुख के साथ जुड़ा हुआ है?
(A) रूस
(B) फ़्रांस
(C) अमेरिका
(D) जापान
Correct Answer : C