आसान एंव महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - अप्रैल 23
बॉलीवुड के किस मशहूर म्यूजिक कम्पोजर का निधन हो गया है?
(A) श्रवण कुमार राठौर
(B) मोहन शर्मा
(C) रोहित शर्मा
(D) पंकज वर्मा
Correct Answer : A
आज के दिन को अंग्रेजी भाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसको किस लेखक की जन्मतिथि एवं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मनाया जाता है?
(A) विलियम डगलस
(B) वारेन लोल
(C) संत अंसलम
(D) विलियम शेक्सपियर
Correct Answer : D
भारत को यूएन में किन तीन निकायों में निर्वाचित किया गया है?
(A) आर्थिक एवं सामाजिक परिषद् के मौखिक अनुमोदन, अपराध निरोधक एवं आपराधिक आयोग
(B) वित्त मंत्रालय
(C) शिक्षा मंत्रालय
(D) कपड़ा मंत्रालय
Correct Answer : A
आयरलैंड की किस महिला को नयी मिसेज वर्ल्ड घोषित किया गया है?
(A) विलियम शेक्सपियर
(B) विलियम डगलस
(C) वारेन लोल
(D) केट स्नाइडर
Correct Answer : D
किस भारतीय अमेरिकी को अमेरिकी सीनेट ने एसोसिएट अटार्नी जनरल के पद पर नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है?
(A) सुदर्शन सेन
(B) वनिता गुप्ता
(C) मोहन शर्मा
(D) रोहित शर्मा
Correct Answer : B
कोरोना वायरस की चपेट में आने पर किस वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मंत्री का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है?
(A) सुदर्शन सेन
(B) मोहन शर्मा
(C) रोहित शर्मा
(D) एके वालिया
Correct Answer : D
हाल ही में, किस देश के राष्ट्रपति ‘इदरिस डेबी’ का 68 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?
(A) चाड
(B) केन्या
(C) ब्राजील
(D) नाइजीरिया
Correct Answer : A