आसान एंव महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - अप्रैल 23
SSC, UPSC, RRB, RPSC और बैंक जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहें युवाओं को सामान्य ज्ञान विषय में अच्छी पकड़ रखना बहुत जरुरी होता है, क्योंकि जीके ही एक ऐसा विषय हैं जिसकी अच्छी तैयारी करने से उम्मीदवार परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकता हैं। अगर आप भी इन परीक्षाओं में पहले ही प्रयास में सफल होना चाहते हैं तो आवश्यक है कि आप जनरल नॉलेज को बढ़ाने का प्रयास करें।
यहां, हमने उन शिक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों (अप्रैल 23) में कुछ राजनैतिक, इतिहास, अर्थव्यवस्था, सामान्य नीति, वैज्ञानिक अनुसंधान, भुगोल जैसे प्रश्न उपलब्ध करवाए हैं, जिनकों डेली पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी।
करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिन के सवालों पर क्लिक करें GK Current Affairs.
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं। Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.
आसान एंव महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021
Q : ऊर्जा रूपांतरण सूचकांक (ईटीआई) की रिपोर्ट के मुताबिक 115 देशों की लिस्ट में कौन सा देश प्रथम स्थान पर रहा हैं एवं भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(A) कनाडा
(B) जापान
(C) स्वीडन (प्रथम) एवं भारत (87वें)
(D) अमेरिका
Correct Answer : C
किस सुविख्यात बांग्ला कवि, आलोचक एवं शिक्षाविद का कोविड-19 की चपेट में आने पर 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
(A) शंख घोष
(B) सुदर्शन सेन
(C) मोहन शर्मा
(D) रोहित शर्मा
Correct Answer : A
विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2021 की रिपोर्ट में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(A) 144th
(B) 143rd
(C) 142nd
(D) 146th
Correct Answer : C
महाराष्ट्र के सतारा की रहने वाली प्रियंका मोहिते नेपाल की किस चोटी को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बन गयीं है?
(A) एवरेस्ट
(B) कंचनजंगा
(C) कैलाश
(D) माउंट अन्नपूर्णा
Correct Answer : D
हाल ही में, कौन भारत के 68वें चेस ग्रैंडमास्टर बने है?
(A) विमल जैन
(B) अतुल त्रिपाठी
(C) अर्जुन कल्याण
(D) सुरेश राणा
Correct Answer : C
टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग्स 2021 में वर्ल्ड के टॉप 200 विश्वविद्यालयों की सूची में किस भारतीय संस्थान को जगह दी गयी है?
(A) लवली प्रोफेसनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू)
(B) पंजाब यूनिवर्सिटी
(C) राजस्थान यूनिवर्सिटी
(D) जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी
Correct Answer : A
औरेया के सदर से बीजेपी विधायक का कोरोना वायरस की चपेट में आने से निधन हो गया उनका नाम क्या था?
(A) मोहन शर्मा
(B) रोहित शर्मा
(C) रमेश दिवाकर
(D) पंकज वर्मा
Correct Answer : C