Easy and Important Current Affairs Questions 2020 - October 11
6 अक्टूबर 2020 को कृषि तकनीक के प्रचार हेतु प्रसार भारती ने किसके साथ समझौता किया?
(A) पूसा विश्वविद्यालय
(B) आईसीएआर
(C) कृषि मंत्रालय
(D) इफको
Correct Answer : D
रोजर पेनरोस, राइनहार्ड गेंजल एवं आंद्रे गेज को इस वर्ष किस क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने हेतु नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है?
(A) भौतिकी
(B) चिकित्सा
(C) अर्थशास्त्र
(D) साहित्य
Correct Answer : A
सितवे बंदरगाह के परिचालन हेतु भारत के साथ किस देश ने सहमति व्यक्त की है?
(A) अफ़ग़ानिस्तान
(B) इंडोनेशिया
(C) बांग्लादेश
(D) म्यांमार
Correct Answer : D
किस राज्य की सरकार द्वारा ‘ग्राम दर्शन पोर्टल’ लॉन्च की गई है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तराखंड
(D) हिमाचल प्रदेश
Correct Answer : B
6 अक्टूबर 2020 को भारत एवं किस देश के मध्य एग्री-टेक सेमिनार का आयोजन किया गया?
(A) अमेरिका
(B) कनाडा
(C) नेपाल
(D) चीन
Correct Answer : B
भारत की किस महिला निशानेबाज ने अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी प्रतियोगिता में 10 मिटर एयर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है?
(A) यशस्विनी सिंह देशवाल
(B) राही सरनोबत
(C) मनु भाकर
(D) हीना सिद्धू
Correct Answer : A
आईसीसी द्वारा जारी की गई वर्ष 2020 हेतु टी-20 महिला क्रिकेट टीमों की रैंकिंग में भारतीय महिला टीम ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है?
(A) 1st
(B) 2nd
(C) 4th
(D) 3rd
Correct Answer : D