आसान एंव महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 नवंबर 16
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 15 अप्रैल
(D) 11 नवंबर
Correct Answer : D
हाल ही में किस देश के प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
(A) क़तर
(B) बहरीन
(C) ओमान
(D) कुवैत
Correct Answer : B
हाल ही में, किस वैज्ञानिक को ‘प्रोफेसर ए. एन. भादुड़ी मेमोरियल लेक्चर अवार्ड-2020’ मिला है?
(A) डॉ. विजय राज
(B) डॉ. सुशांत कार
(C) डॉ. मंगल सिंह
(D) डॉ. तरुण जैन
Correct Answer : B
चुनाव आयोग ने हाल ही में, किसे पंजाब का स्टेट आइकॉन नियुक्त किया है?
(A) विराट कोहली
(B) विराट कोहली
(C) सोनू सूद
(D) वरुण धवन
Correct Answer : C
हाल ही में, कौन ‘इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक’ की ब्रांड एम्बेसेडर बनी है?
(A) हरमनप्रीत कौर
(B) अनुष्का शर्मा
(C) स्मृति मंधाना
(D) कंगना रानौत
Correct Answer : C
हाल ही में, किस राज्य की पहली महिला सांसद ‘चंद्रावती’ का 92 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) झारखण्ड
(D) पश्चिमी बंगाल
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से कौन सी साइट रामसर साइटों की सूची में जोड़ी गई हैं?
(A) केथम झील
(B) लोनार झील
(C) झील पिछोला
(D) A और B दोनों
Correct Answer : D