आसान एवं महत्तव्पूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 - जून 16

किस भारतीय बैंक ने हाल ही में, अमेजन एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के साथ मिलकर वॉयस बैंकिंग सेवा शुरू की है?
(A) SBI
(B) ICICI
(C) HDFC
(D) PNB
Correct Answer : B
हाल ही में, ‘ऋषि कपूर’ का निधन हुआ है, वह प्रसिद्द थे?
(A) अभिनेता
(B) लेखक
(C) वैज्ञानिक
(D) पूर्व मुख्यमंत्री
Correct Answer : A
कौन व्यक्ति हाल ही में, UN मुख्यालय में भारत के नए राजदूत नियुक्त किए गये है?
(A) फारुक अली
(B) जगविंदर सिंह
(C) एमके त्रिपाठी
(D) टीएस तिरुमूर्ति
Correct Answer : D
हाल ही में, कौन केंद्रीय सूचना व प्रसारण विभाग के नए सचिव बने है?
(A) अतुल शर्मा
(B) अमिताभ गौड़
(C) अमित खरे
(D) हर्षा चौधरी
Correct Answer : C
कौन व्यक्ति हाल ही में, केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के नए प्रमुख बने है?
(A) राजन शर्मा
(B) कपिल गुप्ता
(C) आनंद देव
(D) संजय कोठारी
Correct Answer : D
किस देश ने हाल ही में, नाबालिगों के लिए मौत की सज़ा खत्म की है?
(A) इंडोनेशिया
(B) ईरान
(C) सऊदी अरब
(D) अफगानिस्तान
Correct Answer : C
कौन भारतीय मूल की महिला हाल ही में, OECD में अमेरिका की अगली दूत नियुक्त की गयी है?
(A) रितिका शर्मा
(B) अवनि त्रिपाठी
(C) रेखा मेमन
(D) मनीषा सिंह
Correct Answer : D