Easy and Important Current Affairs Questions 2020 - July 22
देश की सबसे अमीर महिला रोशनी नाडर को किसका चेयरपर्सन चुना गया है?
(A) आई सी आई सी बैंक
(B) एचसीएल टेक
(C) लेनावो कंपनी
(D) हेबिल लेब्स
Correct Answer : B
केंद्र सरकार ने किस क्षेत्र में उपयोग हो रहे चीनी पावर टिलर व उपकरणों पर रोक लगा दी है?
(A) भूमि क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) बिजली क्षेत्र
(D) राज्य क्षेत्र
Correct Answer : B
केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने सरकार द्वारा तैयार किस प्लान को मंजूरी दे दी है?
(A) क्षेत्रीय
(B) जोनल मास्टर प्लान
(C) विश्व स्तर
(D) विभागीय
Correct Answer : B
ख़राब मौसम के कारण किस देश ने अपना मंगलयान का प्रक्षेपण सोमवार तक के लिए टाल दिया है?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) यूएई
(D) चाइना
Correct Answer : C
किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, ‘घर घर राशन’ नामक योजना की शुरुआत की है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) दिल्ली
(C) उत्तरप्रदेश
(D) पंजाब
Correct Answer : B
हाल ही में, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल हेतु कौनसी पहल शुरू की गयी है?
(A) मनोदर्पण
(B) मनोशिक्षा
(C) मनोज्ञान
(D) मनोचेतना
Correct Answer : A
कौन व्यक्ति हाल ही में, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नए निजी सचिव नियुक्त किए गए है?
(A) एम धीरज त्रिपाठी
(B) के राहुल शर्मा
(C) एस भट्टाचार्य
(D) पी प्रवीण सिद्धार्थ
Correct Answer : D