आसान एंव महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 - दिसंबर 04
सुप्रीम कोर्ट ने सभी प्रदेशों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में किन जगहों पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया है?
(A) देश के सभी थानों एवं जाँच एजेंसियों में
(B) देश के जाँच एजेंसियों में
(C) देश के सभी थानों में
(D) देश के सभी सरकारी ऑफिस एवं जाँच एजेंसियों में
Correct Answer : A
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस समिट को सम्बोधित करेंगे?
(A) आईआईटी 2021 ग्लोबल समिट
(B) आईआईटी 2018 ग्लोबल समिट
(C) आईआईटी 2019 ग्लोबल समिट
(D) आईआईटी 2020 ग्लोबल समिट
Correct Answer : D
किस बैंक ने 'फ्यूचर ऑफ रीजनल कोऑपरेशन इन एशिया एंड द पैसिफिक' नामक एक नई पुस्तक जारी की है?
(A) डीबीएस बैंक
(B) विश्व बैंक
(C) एडीबी
(D) एचडीएफसी बैंक
Correct Answer : C
DPIIT के FDI डेटा के अनुसार, कौन सा देश अप्रैल-सितंबर 2020 के दौरान भारत के लिए सबसे बड़ा FDI स्रोत बन गया है?
(A) चीन
(B) सिंगापुर
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) जापान
Correct Answer : B
1 दिसंबर किस बल के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) सीआरपीएफ
(B) सी आई एस एफ
(C) बीएसएफ
(D) आई टी बी पी
Correct Answer : C
एनसीडीसी द्वारा शुरू की गई सहकार प्रज्ञा पहल का अनावरण किसने किया?
(A) पीयूष गोयल
(B) योगी आदित्यनाथ
(C) नरेंद्र मोदी
(D) नरेंद्र सिंह तोमर
Correct Answer : D
बाफ्टा ब्रेकथ्रू इंडिया 2020-21 के लिए किसे राजदूत नियुक्त किया गया है?
(A) ए आर रहमान
(B) विद्या बालन
(C) विराट कोहली
(D) अनुष्का शर्मा
Correct Answer : A