आसान एंव महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 - दिसंबर 04
किस संगठन ने "व्यापार और विकास पर COVID 19 महामारी का प्रभाव: एक नए सामान्य में संक्रमण" शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है?
(A) विश्व व्यापार संगठन
(B) यूनिसेफ
(C) यूएनसीटीएडी
(D) डब्ल्यूएचओ
Correct Answer : C
किस देश के साथ भारत ने निवेश बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय फास्ट ट्रैक तंत्र शुरू किया है?
(A) फ्रांस
(B) भूटान
(C) जापान
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Correct Answer : A
UBS के अनुसार FY21 के लिए भारत का GDP विकास दर प्रक्षेपण क्या है?
(A) -11%
(B) -10.5%
(C) -8.9%
(D) -9.5%
Correct Answer : B
फिलीस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रतिवर्ष किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) नवंबर 25
(B) दिसंबर 1
(C) नवंबर 30
(D) नवंबर 29
Correct Answer : D
संयुक्त राष्ट्र ने किस पौधे को सख्त पाबंदियों वाले मादक पदार्थों वाली सूची-4 से हटा लिया है?
(A) अफीम के पौधे
(B) गाँजा के पौधे
(C) भांग के पौधे
(D) आम के पौधे
Correct Answer : C
टाइम मैगजीन ने किस भारतवंशी अमेरिकी नागरिक को किड ऑफ द ईयर 2020 चुना है?
(A) गीतांजलि राव
(B) मेघा शर्मा
(C) सुनीता विलियम्स
(D) कमला हेरिश
Correct Answer : A
भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की कल कौन से जयंती पुरे देश में मनाई गयी है?
(A) 133वीं जयंती
(B) 137वीं जयंती
(C) 136वीं जयंती
(D) 146वीं जयंती
Correct Answer : C