भारतीय रिजर्व बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के लिए सीधी भर्ती, दसवीं पास करे जल्दी ही आवेदन

Vikram Singh7 years ago 3.6K द्रश्य जॉइन Examsbookapp store google play
kEbcRBI-Recruitment-Security-Guard.webp

यदि आप दसवीं पास है और नौकरी की तलाश कर रहे है तो भारतीय रिजर्व बैंक आप को नौकरी करने का  सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है | RBI भारत का  सबसे बड़ा केंद्रीय बैंक है तथा यह बैंक भारत के सभी बैंको को नियंत्रित करता है | भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके अनुसार पुरे भारत में एक साथ सिक्योरिटी गार्ड के खाली पदों को भरा जायेगा |

भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) सिक्योरिटी गार्ड भर्ती 2018:

शैक्षणिक योग्यता, पद का नाम, आयु, आवेदन तिथि, आवेदन शुल्क, परिक्षा पैटर्न

शैक्षणिक योग्यता : 

आवेदक के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास का प्रमाण पत्र होना चाहिए |

पद का नाम : 

सिक्योरिटी गार्ड्स  

पद की संख्या : 

इस भर्ती परीक्षा में कुल पद 270 है जिसका सम्पूर्ण विवरण निचे दिया जा रहा है

आयु सीमा : 

न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सामान्य उम्मीदवारों के लिए 25 वर्ष , अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC) के लिए 28 वर्ष तथा SC/ST के लिए 30 वर्ष निर्धारित की गई है |

आवेदन शुल्क : 

50 रूपये 

आवेदन कैसे करें : 

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अथवा इस पेज के अंत में भी ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दिया गया है जहा से भी आप आवेदन कर सकते है |

चयन प्रक्रिया : 

Online test और Physical Test पर आधारित होगा।

Online Test  पैटर्न : 

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि :

30 नवम्बर 2018

यदि आप इस भर्ती परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे |

Apply Online

Click Here


Notification

Notification-RBI-Security-Guard-Posts.pdf


Official website

Click Here


आप को यह पोस्ट कैसी लगी, निचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर व्यक्त करे तथा साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे जिससे उनको भी इसका लाभ मिल सके | भविष्य में इसी तरह की लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाइट www.examsbook.com संपर्क में रहे | 

इन टैब में से चुनें।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

लेखक के बारे में

Vikram Singh

Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

और अधिक पोस्ट पढ़ें

  त्रुटि की रिपोर्ट करें: भारतीय रिजर्व बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के लिए सीधी भर्ती, दसवीं पास करे जल्दी ही आवेदन

Please Enter Message
Error Reported Successfully