उत्तर के साथ डिसाइफरिंग कोडिंग डिकोडिंग प्रश्न
एक विशिष्ट कोड भाषा में, “गुलाबी" को “हरा" लिखा जाता है, हरे" को "पीला" लिखा जाता है, “पीले" को "लाल" लिखा जाता है, "लाल" को “सफेद" लिखा जाता है तथा “सफेद" को “नीला" लिखा जाता है, तो इसी कोड भाषा में रक्त का रंग क्या है ?
(A) हरा
(B) पीला
(C) सफेद
(D) लाल
Correct Answer : C
यदि 'नीला' का अर्थ 'गुलाबी', 'गुलाबी' का अर्थ 'हरा', 'हरा' का अर्थ 'पीला', 'पीला' का अर्थ 'लाल' और 'लाल' का अर्थ 'सफेद' है, तब 'हल्दी' का रंग कौन-सा होगा ?
(A) गुलाबी
(B) पीला
(C) लाल
(D) हरा
Correct Answer : C
एक निश्चित कूट भाषा में EDITION को 3891965 लिखते हैं, तब TIDE को उसी कूटभाषा में कैसे लिखेंगे ?
(A) 1839
(B) 1586
(C) 3819
(D) 1983
Correct Answer : D
यदि CAT को कूटभाषा में 3120 लिखते हैं, तो दिए गए NAVIN की संख्या क्या होगी ?
(A) 49274654
(B) 73957614
(C) 14122914
(D) None of these
Correct Answer : C
यदि B = 2, MAT = 34 है तब JOGLEX = ?
(A) 72
(B) 73
(C) 70
(D) 71
Correct Answer : B
यदि A = 1 ; AND = 19 है, तब BAT =?
(A) 21
(B) 20
(C) 22
(D) 23
Correct Answer : D
यदि 'PENCIL' को ? @, से; 7 और 'PAPER' को ? 9? @ 5 से कोडित किया गया है, तो 'CLIP' को किस प्रकार कोडित करेंगे?
(A) = 7 ?;
(B) = 7 ;?
(C) @ 7 ' ?
(D) @ ? ; ?
Correct Answer : B
एक विशिष्ट कोड भाषा में, CURING को XFIRMT लिखा जाता है तथा TRACED को GIZXVW लिखा जाता है । इस कोड भाषा में LATELY को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) OZGVOB
(B) NXHVNB
(C) QZXHQD
(D) RXGVRC
Correct Answer : A
एक विशिष्ट कोड भाषा में, RESTED को SDTSFC लिखा जाता है तथा POINTS को QNJMUR लिखा जाता है । इस कोड भाषा में BANNED को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) CZOODE
(B) ABMMFC
(C) CZOMFC
(D) ABMODE
Correct Answer : C
एक विशिष्ट कोड भाषा में “RESIST” को “OANPOE” तथा “DIGENE” को “CEZAJA” लिखा जाता है । अब इस भाषा में “GINGER” को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) MHFQDF
(B) JECNAC
(C) NACJEC
(D) KHFOBD
Correct Answer : B