डेली सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2020-2021
भारत की सर्वाधिक सीमा किस देश के साथ लगती है?
(A) चीन
(B) बांग्लादेश
(C) नेपाल
(D) पाकिस्तान
Correct Answer : B
मणिकर्ण गर्म जल स्त्रोत किस राज्य में स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) गुजरात
Correct Answer : A
भारत ओमान रिफाइनरीज लिमिटेड निम्नलिखित में से किस रिफाइनरी का कार्य करती है?
(A) बिना रिफाइनरी
(B) हल्दिया रिफाइनरी
(C) नुमालीगढ़ रिफाइनरी
(D) बोंगाईगाँव रिफाइनरी
Correct Answer : A
भारत भूमध्य रेखा के उत्तर में किस अक्षांश के बीच में स्थित है?
(A) 7°4 to 39°6
(B) 8°7 to 36°6
(C) 7°4 to 40°6
(D) 8°4 to 37°6
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से भारत में ही उत्पन्न होने वाली सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) यमुना
(D) गोदावरी
Correct Answer : A
मालवा पठार किस राज्य का हिस्सा नहीं है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
Correct Answer : B
भारत में बॉक्साइट का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य द्वारा किया जाता है?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) ओडिशा
Correct Answer : D
भारत में किस औद्योगिक नीति वक्तव्य में पहली बार छोटी इकाइयों को परिभाषित किया गया?
(A) औद्योगिक नीति वक्तव्य 1973
(B) औद्योगिक नीति वक्तव्य 1977
(C) औद्योगिक नीति वक्तव्य 1970
(D) नई औद्योगिक लाइसेंस नीति 1970
Correct Answer : B