डेली जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021 - मार्च 06
दोस्तो, वर्तमान में करंट अफेयर्स एक महत्वपूर्ण विषय बन गया है, और अधिकतर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं मे सामान्य ज्ञान विषय के अंतर्गत करंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर आप भी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपनी पढ़ाई के साथ सवालों की प्रेक्टिस करने की भी बहुत जरुरत हैं।
यहां,इस लेख में हमने डेली करेंट अफेयर्स से जुड़ें महत्वपूर्ण प्रश्न (मार्च 06) प्रकाशित किये हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से छात्रों को परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अंकित किये गए सभी करंट अफेयर्य प्रश्न खेल जगत, बैंकिंग, राजनीतिक, वैज्ञानिक, पुरस्कार-सम्मान, राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय, भारत और विश्व की महत्वपूर्ण घटनाएं आदि श्रेणी से जुड़े हुए है।
करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिन के सवालों पर क्लिक करें GK Current Affairs.
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं। Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.
डेली जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021
Q : वरिष्ठ राजनयिक मनप्रीत वोहरा को किस देश में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?
(A) नेपाल
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) चीन
(D) रूस
Correct Answer : B
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन प्रमोद चंद्र मोदी के कार्यकाल को कितने महीने तक बढ़ाया गया है?
(A) सात महीने
(B) दस महीने
(C) आठ महीने
(D) तीन महीने
Correct Answer : D
हाल ही में भारत और किस देश ने दोनों देशों के बीच एक हॉटलाइन स्थापित करने को लेकर बनी सहमति की घोषणा की है?
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) रूस
(D) जापान
Correct Answer : C
‘International Waste Pickers’ Day’ किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 04 मार्च
(B) 1 मार्च
(C) 05 मार्च
(D) 02 मार्च
Correct Answer : B
NADMP का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Hearing care for All
(B) International Waste Pickers' Day
(C) Forests and Livelihoods: Sustaining People and Planet
(D) National Agriculture Disaster Management Plan
Correct Answer : D
निम्न में से किस राज्य सरकार ने वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सूर्यबाला को भारत भारती सम्मान देने की घोषणा की है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) पंजाब
(D) दिल्ली
Correct Answer : A
ग्लोबल एंटी-टेररिस्ट वॉचडॉग फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने किस देश को जून 2021 तक ग्रे लिस्ट में बनाए रखने का फैसला किया है?
(A) बांग्लादेश
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) नेपाल
Correct Answer : B