डेली जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021 - जनवरी 11
किस बैंक ने स्वयं सहायता समूहों के लिए कार्यशील पूंजी प्रदान करने के लिए NABFUNDUND के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) डब्ल्यूएचओ
(B) विश्व बैंक
(C) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(D) डीबीएस बैंक
Correct Answer : C
किस राज्य ने mPension ऐप लॉन्च किया है?
(A) मणिपुर
(B) ओडिशा
(C) Karnataka
(D) West Bengal
Correct Answer : A
यूएनएससी भारत की निम्नलिखित में से किस समिति ने अध्यक्षता की है?
(A) काउंटर टेररिज्म कमेटी
(B) तालिबान प्रतिबंध समिति
(C) लीबिया प्रतिबंध समिति
(D) उपरोक्त सभी
Correct Answer : D
पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना के लिए किस ट्रस्ट ने 201.58 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं?
(A) डीएसपी इनवेस्टमेंट मैनेजर्स
(B) भारत का समेकित कोष
(C) पीएम केयर फंड ट्रस्ट
(D) CMRF
Correct Answer : C
सरकार ने जम्मू-कश्मीर संशोधन अध्यादेश 2021 को जम्मू-कश्मीर कैडर के अधिकारी को उस कैडर में विलय करने के लिए कहा है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) गोवा
(C) मिजोरम
(D) उपरोक्त सभी
Correct Answer : D
एनएसओ ने 2020-21 में भारत की जीडीपी को कितने प्रतिशत से कम करने का अनुमान लगाया है?
(A) 6.6 %
(B) 7.7 %
(C) 8.9 %
(D) 10.5 %
Correct Answer : B
केंद्र सरकार ने लद्दाख में सिंधु नदी पर 144 मेगावाट की कितनी परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान कर दी है?
(A) 1 जलविद्युत परियोजनाएं
(B) 10 जलविद्युत परियोजनाएं
(C) 7 जलविद्युत परियोजनाएं
(D) 8 जलविद्युत परियोजनाएं
Correct Answer : D