डेली जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021 - जनवरी 02
1975 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य और अजुर्न अवार्ड से सम्मानित किस खिलाड़ी का 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
(A) माइकल किंडो
(B) टी नटराजन
(C) राजराजन
(D) मेघा श्रीवास्तव
Correct Answer : A
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 6 राज्यों के 6 जगहों पर किस प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे?
(A) शिक्षा प्रोजेक्ट
(B) वाटर हाउस प्रोजेक्ट
(C) लाइट हाउस प्रोजेक्ट
(D) वीरता प्रोजेक्ट
Correct Answer : C
बीसीसीआई ने किस खिलाड़ी के टीम में वापसी करने पर उपकप्तान नियुक्त किया है?
(A) टी नटराजन
(B) रोहित शर्मा
(C) राजराजन
(D) मेघा श्रीवास्तव
Correct Answer : B
भारतीय स्टील प्राधिकरण (सेल) ने किसे पहली महिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है?
(A) टी नटराजन
(B) राजराजन
(C) सोमा मण्डल
(D) मेघा श्रीवास्तव
Correct Answer : C
कोविड-19 टीके पर बनी विशेषज्ञ समिति ने सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाये गए किस टीके को सशर्त मंजूरी दे दी है?
(A) कोविशील्ड
(B) कोवेक्सिन
(C) फाइजर
(D) बायोएनटेक
Correct Answer : A
चोटिल उमेश यादव की जगह किस खिलाड़ी को टेस्ट टीम में जगह दी गयी है?
(A) मेघा श्रीवास्तव
(B) राजराजन
(C) टी नटराजन
(D) सुनीता यादव
Correct Answer : C
भारत किस परिषद् का अस्थाई सदस्य बन गया है?
(A) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC)
(B) संयुक्त बाल विकास परिषद
(C) युनेस्को
(D) यूनिसेफ
Correct Answer : A