डेली जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021 - जनवरी 02
प्रिय पाठकों, कैरियर बनाने के लिएसरकारी नौकरी हमेशा से ही युवाओं की पहली पंसद रही हैं, जिसके लिए हजारोंलोग हर साल SSC CGL, SSC CHSL, RPSC, UPSC, RRB, SBI जैसे कॉम्पटिशन एग्जाम के खाली पदों पर भर्ती के लिए एक ही स्थानपरप्रतिस्पर्धा करते हैं। साथ ही हम सभी जानते हैं कि प्रतियोगी परिक्षाएं पास करने के लिए देश-विदेश से सम्बंधित संपूर्ण सामान्य ज्ञान का होना अतिआवश्यक होता है।
इसलिए आज हम इस लेख में, आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी (जनवरी 02) प्रदान कर रहे हैं और इन सभी प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से हल करके आप अपनी गति और सटीकता में वृद्धि कर सकते हैं जिससे कि आप अपने सिलेबस के अनुसार उन्हें हल कर सके।
करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिन के सवालों पर क्लिक करें GK Current Affairs.
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं। Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.
Current Affairs Questions 2021
Q : ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर कौन से टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में प्रथम स्थान पर पहुँच गयी है?
(A) भारत
(B) न्यूजीलैंड
(C) फ़्रांस
(D) रूस
Correct Answer : B
ब्रिटेन सरकार ने किसके द्वारा बनाये गए कोविड-19 के टीके को मंजूरी दे दी है?
(A) कोविड्शील्ड
(B) कोवेक्सिन
(C) फाइजर
(D) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी एवं एस्ट्राजेनेका द्वारा बनाये गए टीके
Correct Answer : D
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस मिसाइल प्रणाली के निर्यात को मंजूरी प्रदान कर दी है?
(A) आकाश मिसाइल प्रणाली
(B) वायु मिसाइल प्रणाली
(C) जल मिसाइल प्रणाली
(D) पृथ्वी मिसाइल प्रणाली
Correct Answer : A
अर्जेंटीना की सीनेट ने किस विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी है?
(A) 15 सप्ताह तक स्वैच्छिक गर्भपात
(B) 16 सप्ताह तक स्वैच्छिक गर्भपात
(C) 14 सप्ताह तक स्वैच्छिक गर्भपात
(D) 17 सप्ताह तक स्वैच्छिक गर्भपा
Correct Answer : C
कौन सा गेंदबाज चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया एवं इंडिया के बीच हो रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गया है?
(A) उमेश यादव
(B) टी नटराजन
(C) राजराजन
(D) मेघा श्रीवास्तव
Correct Answer : A
विश्व संगीत समारोह में किसको तानसेन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(A) पंडित सतीश व्यास
(B) टी नटराजन
(C) राजराजन
(D) मेघा श्रीवास्तव
Correct Answer : A
ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ ने सात बार फार्मूला वन विश्व चैम्पियन को किस उपाधि से सम्मानित किया किया है?
(A) मॉर्निंग हुड
(B) रॉबिन हुड
(C) नाइटहुड (सर)
(D) टाइगर
Correct Answer : C