डेली जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021 - अप्रैल 20
जहां एक ओर विभिन्न सरकारी परीक्षाओं और उनसे जुड़े इंटरव्यू को क्रैक करने के लिए जनरल नॉलेज महत्वपूर्ण विषय है वहीं छात्रों को GK सब्जेक्ट में पूरी अंक हासिल करने के लिए बैंक-फाइनेंस, पोलिटिकल, हिस्ट्री, स्पोर्ट्स, साइंस-टेक्निक से रिलेटेड टॉपिक का विशेष रुप से ज्ञान होना आवश्यक है। अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की दिन-रात पूरी लग्न, त्याग, निष्ठा और मेहनत से तैयारी कर रहे हैं, तो जीके से संबंधित ये सवाल-जवाब आपकी काफी मदद करेंगे।
यहां हम आप सभी के लिए प्रतिदिन करंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण जीके प्रश्न (अप्रैल 20) प्रदान कर रहें है, जो कॉम्पटिशन पेपर मे आपकी मेहनत को सफल बनाएंगे। साथ ही सरकारी नौकरी से जुड़े नये अपडेट्स पाने के लिए examsbook.com के साथ जुड़े रहें।
करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिन के सवालों पर क्लिक करें GK Current Affairs.
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं। Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.
डेली जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021
Q : जिम्बाब्बे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक पर भ्रष्टाचार के दोष साबित होने पर क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने पर कितने वर्ष के प्रतिबन्ध लगा दिया गया है?
(A) 8 साल
(B) 9 साल
(C) 18 साल
(D) 10 साल
Correct Answer : A
राजस्थान रॉयल्स के किस खिलाड़ी को ऊँगली में चोट के कारण पुरे आईपीएल सीजन से बाहर होना पड़ा है?
(A) बाबर आजम
(B) बेन स्टोक्स
(C) इमरान खान
(D) सोहील खान
Correct Answer : B
National Council of Applied Economic Research (ncaer) की पहली महिला महानिदेशक कौन बन गयीं हैं?
(A) बाबर आजम
(B) इमरान खान
(C) सोहील खान
(D) पूनम गुप्ता
Correct Answer : D
कांग्रेस पार्टी आज से अपना डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म शुरू करने जा रहा है उसको क्या नाम दिया गया है?
(A) जी टीवी
(B) आईएनसी टीवी
(C) स्टार टीवी
(D) सब टीवी
Correct Answer : B
आज संविधान रचयिता डॉ भीम राव अंबेडकर की कौन सी वीं जयंती को देश भर में मनाया जा रहा है?
(A) 136वीं जयंती
(B) 138वीं जयंती
(C) 135वीं जयंती
(D) 130वीं जयंती
Correct Answer : D
प्रतिवर्ष ‘विश्व धरोहर दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 18 अप्रैल
(B) 19 अप्रैल
(C) 20 अप्रैल
(D) 23 अप्रैल
Correct Answer : A
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पाकिस्तान के किस बल्लेबाज ने पछाड़कर आईसीसी वनडे रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल कर लिया है?
(A) बाबर आजम
(B) इमरान खान
(C) सोहील खान
(D) विराट कोहली
Correct Answer : A