दैनिक जीके करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 01 दिसंबर
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नियमों के पालन की अनदेखी पर निम्न में से किस बैंक पर एक करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है?
(A) एसबीआई
(B) पीएनबी
(C) एचडीएफसी
(D) आईसीआईसीआई
Correct Answer : A
ग्लोबल ऑब्जर्बेटरी ऑन डोनेशन एन्ड ट्रांसप्लांटेशन की रिपोर्ट के अनुसार भारत किस देशों के बाद अंगदान करने में विश्व में तीसरे स्थान पर पहुँच गया है?
(A) अमेरिका एवं चीन
(B) नेपाल एवं पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश एवं रूस
(D) ईरान एवं भूटान
Correct Answer : A
Explanation :
ग्लोबल ऑब्जर्वेटरी ऑन डोनेशन एंड ट्रांसप्लांटेशन (जीओडीटी) वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार भारत अब अमेरिका और चीन के बाद दुनिया में तीसरे स्थान पर है। 27 नवंबर को नई दिल्ली में राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) द्वारा भारतीय अंग दान दिवस' समारोह का आयोजन किया गया है।
अमृतसर के परमजीत सिंह ने तिब्ल्सि (जॉर्जिया) में खेली जा रही विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 49 किलो भार वर्ग में कौन सा पदक जीता?
(A) रजत पदक
(B) स्वर्ण पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
भारत, मालदीव और किस देश ने द्विवार्षिक त्रिपक्षीय तटरक्षक अभ्यास ‘दोस्ती’ के 15वें संस्करण का मालदीव में आयोजन किया?
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) श्रीलंका
(D) रूस
Correct Answer : C
साहित्य अकादमी अवार्ड विजेता निम्न में से किस प्रसिद्ध असमी कवि का 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?
(A) सनंत तांती
(B) माधव कंदलि
(C) नलिनीधर भट्टाचार्य
(D) हमन तांती
Correct Answer : A
भारत में प्रत्यायन योजना के ई-पोर्टल का शुभारंभ किस दिनांक को हुआ है?
(A) 20 नवंबर 2021
(B) 22 नवंबर 2021
(C) 23 नवंबर 2021
(D) 24 नवंबर 2021
Correct Answer : C
हाल ही में किस देश ने आम जनता के लेदर कोट पहनने पर व इसकी बिक्री पर रोक लगा दी है?
(A) उत्तर कोरिया
(B) भारत
(C) चीन
(D) पाकिस्तान
Correct Answer : A