डेली जीके करंट अफेयर प्रश्न 2020 - सितंबर 11
किस तेलगू फिल्म अभिनेता का दिल का दौरा पड़ने से 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
(A) मुकुन्द शर्मा
(B) जयप्रकाश रेड्डी
(C) राजेश सिंह
(D) संदीप संधु
Correct Answer : B
किस देश ने कोरोना के टीके को आम जनता के लिए जारी कर दिया है?
(A) जापान
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) फ़्रांस
Correct Answer : B
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर आज रूस में किस बैठक में हिस्सा लेने के लिए चार दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं?
(A) मॉरीशस सहयोग संगठन
(B) शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ)
(C) नेवयोर्क सहयोग संगठन
(D) भारत सहयोग संगठन
Correct Answer : B
वोडाफोन और आईडिया कंपनी ने मिलकर कंपनी को क्या नया नाम रखा है?
(A) एफ आई
(B) एम आई
(C) वी आई
(D) अ आई
Correct Answer : C
केंद्र सरकार ने किस अभिनेत्री को Y Plus श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है?
(A) आलिया भट्ट
(B) Pooja Sharma
(C) प्रेरणा यादव
(D) कंगना रनौत
Correct Answer : B
समाजवादी पार्टी के किस वरिष्ठ नेता एवं एमएलसी का कोरोना के कारण निधन हो गया है?
(A) मुकुन्द शर्मा
(B) राजेश सिंह
(C) एसआरएस यादव
(D) संदीप संधु
Correct Answer : C
नील गगन के लिए स्वच्छ वायु का पहला अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया ?
(A) 6 सितंबर 2020
(B) 7 सितंबर 2020
(C) 4 सितंबर 2020
(D) 2 सितंबर 2020
Correct Answer : B