डेली जीके करंट अफेयर प्रश्न 2020 - नवंबर 22
किसने भारत की पहली हरित ऊर्जा कन्वर्जेंस परियोजना पर हस्ताक्षर किए?
(A) मिनिस्टरी ऑफ पावर
(B) न्यू रिन्यूएबल एनर्जी
(C) ए और बी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Correct Answer : C
FSSM सेवा के लिए ISO प्रमाणन पाने वाला भारत का पहला शहर कौन सा बना?
(A) कोलकाता
(B) जयपुर
(C) भुवनेश्वर
(D) अहमदाबाद
Correct Answer : C
भारत और इथियोपिया ने एक हवाई यात्रा बुलबुला व्यवस्था बनाई है जहाँ भारत के यात्रा बुलबुले में कितने देश शामिल हैं?
(A) 18
(B) 22
(C) 20
(D) 21
Correct Answer : B
पैरा-साइकिलिंग अभियान इन्फिनिटी राइड 2020 किस संगठन ने आयोजित किया?
(A) सीमा सुरक्षा बल
(B) भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन
(C) सीमा सड़क संगठन
(D) मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज
Correct Answer : A
महिला उद्यमिता दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) नवंबर 16
(B) नवंबर 19
(C) नवंबर 20
(D) नवंबर 17
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौन सा शहर लैंगिक विशिष्ट फ़ोकस वाला शहरी विमान रखने वाला पहला भारतीय शहर बन गया?
(A) जयपुर
(B) हैदराबाद
(C) बेंगलुरु
(D) मुंबई
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौन तुर्की ग्रैंड प्रिक्स 2020 का विजेता है?
(A) सर्जियो पेरेज
(B) लुईस हैमिल्टन
(C) सेबस्टियन वेटेल
(D) चार्ल्स लेक्लेर
Correct Answer : B