डेली जीके करंट अफेयर प्रश्न 2020 - नवम्बर 04
27 अक्टूबर 2020 को केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री द्वारा कितने ‘जनजातीय उत्कृष्टता केंद्रों’ का शुभारंभ किया गया?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 8
Correct Answer : A
भारत के किस वैज्ञानिक को डॉ. तुलसी दास चुघ अवार्ड: 2020 से सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है?
(A) सुरेखा रंजन
(B) ई एस राजा गोपाल
(C) सतीश मिश्रा
(D) गैती हसन
Correct Answer : C
29 अक्टूबर 2020 को गुजरात के किस पूर्व मुख्यमंत्री का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
(A) बाबूभाई पटेल
(B) माधव सिंह सोलंकी
(C) चिमनभाई पटेल
(D) केशुभाई पटेल
Correct Answer : D
आईएसएल की किस फ्रेंचाइजी ने पी सी रॉलपुईया एवं अमय रानवाडे के साथ करार करने की घोषणा की है?
(A) मुंबई एफसी
(B) ईस्ट बंगाल
(C) गोआ एफसी
(D) हैदराबाद एफसी
Correct Answer : A
एफ 1 एमिलिया रोमाग्ना ग्रैंड प्रिक्स 2020 किसने जीता?
(A) लुईस हैमिल्टन
(B) वाल्टेरी बोटास
(C) डैनियल रिकार्डो
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
रायथू वेदिका का उद्घाटन किसने किया?
(A) के चंद्रशेखर राव
(B) राजनाथ सिंह
(C) आयुष गोयल
(D) रमेश पोखरियाल
Correct Answer : A
किस बैंक ने नियम उल्लंघन के लिए डीसीबी बैंक पर मौद्रिक जुर्माना लगाया है?
(A) आरबीआई
(B) सेबी
(C) सिडबी
(D) एडीबी
Correct Answer : A