डेली जीके करंट अफेयर प्रश्न 2020 - मई 17
न्यू मिलेनियम इंडियन टेक्नोलॉजी लीडरशिप इनिशिएटिव (NMITLI) कार्यक्रम के माध्यम से निम्नलिखित में से किस संस्थान ने मानव मोनोक्लोनल एंटीबॉडी (hmAbs) के विकास की दिशा में एक परियोजना को मंजूरी दी है जो कोरोनोवायरस संक्रमित रोगियों में SARS-CoV-2 को बेअसर कर सकती है?
(A) सीएसआईआर
(B) इसरो
(C) डीआरडीओ
(D) आईआईटी
Correct Answer : A
किस स्टार्टअप ने एक एंटीमाइक्रोबियल और वॉशेबल फेस मास्क लॉन्च किया है जिसे 50 लॉन्ड्रिंग तक दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है?
(A) नैनोसेफ समाधान
(B) निनेलैप्स सॉल्यूशंस
(C) इनक्रेड सॉल्यूशंस
(D) जुंबोटेल सॉल्यूशंस
Correct Answer : A
COVID-19 हेतु सरकार ने 2020-21 तक बाजार उधार सीमा का अमाउंट 4.2 लाख करोड़ से बढाकर कितना कर दिया है?
(A) Rs 23 लाख करोड़
(B) Rs 16 लाख करोड़
(C) Rs 14 लाख करोड़
(D) Rs 12 लाख करोड़
Correct Answer : D
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने गेहूं और चावल सहित कुल 2641 रेक की आपूर्ति की है। उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण के लिए वर्तमान केंद्रीय मंत्री कौन है?
(A) रामविलास पासवान
(B) D.V. सदानंद गौड़ा
(C) रविशंकर प्रसाद
(D) हरसिमरत कौर बादल
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किस देश ने 5 मई को अपनी पहली यात्रा पर अपने सबसे शक्तिशाली रॉकेट "लॉन्ग मार्च -5 बी" को सफलतापूर्वक लॉन्च किया?
(A) चीन
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) भारत
(D) रूस
Correct Answer : A
रक्षा मंत्रालय (MoD) ने 8 मई को भारतीय वायु सेना (IAF), भारतीय नौसेना (IN) और भारतीय तटरक्षक (ICG) के लिए 37 हवाई क्षेत्रों के आधुनिकीकरण के लिए किस कंपनी के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए?
(A) एचएएल
(B) आरआईएल
(C) टाटा पावर
(D) एनटीपीसी
Correct Answer : C
किस राज्य सरकार ने अगले तीन वर्षों के लिए श्रम कानूनों को निलंबित करने के लिए एक अध्यादेश पारित किया?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
Correct Answer : B