डेली जीके करंट अफेयर प्रश्न 2020 - जून 22

भारत के अलावा किन अन्य देशों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के अस्थाई सदस्य के रूप में चुना गया है?
(A) अफ्रीका
(B) नॉर्वे
(C) जापान
(D) आयरलैंड, मैक्सिको और नॉर्वे
Correct Answer : D
रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक पर प्रतिबन्ध कितने दिनों के लिए बढ़ा दिया है?
(A) 8 महीने
(B) 6 महीने
(C) 12 महीने
(D) 3 महीने
Correct Answer : B
खेल मंत्रालय ने देश में कितने जिला स्तर पर खेल सेंटर खोलने की घोषणा की है?
(A) 1100 खेल सेंटर
(B) 1200 खेल सेंटर
(C) 1000 खेल सेंटर
(D) 1500 खेल सेंटर
Correct Answer : C
आज ही के दिन 1932 में किस मशहूर बॉलीवुड अभिनेता का जन्म हुआ था?
(A) राजेश खन्ना
(B) अमरीश पुरी
(C) सलमान खान
(D) आमिर खान
Correct Answer : B
DFCCIL ने किसे अपना डायरेक्टर फाइनेंस नियुक्त किया है?
(A) शानू मीना
(B) राजेश पटेल
(C) हीरा बल्लभ
(D) विक्रम सिंह
Correct Answer : C
विश्व भर में 21 जून को योगदिवस के अलावा और किसके रूप में सेलिब्रेट किया गया है?
(A) विश्व संगीत दिवस
(B) विश्व योग दिवस
(C) फादर्स डे एवं म्यूजिक डे
(D) फादर्स दिवस
Correct Answer : C
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने जून में अबतक भारत में कितने करोड़ रूपए का शुद्ध निवेश किया है?
(A) 18754 करोड़
(B) 17985 करोड़
(C) 19654 करोड़
(D) 20156 करोड़
Correct Answer : B