Daily GK Current Affairs Questions 2020 - June 13

हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार कहाँ पर दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म (1400 मीटर) बनेगा?
(A) गोरखपुर स्टेशन
(B) हुबली स्टेशन
(C) कट्टक स्टेशन
(D) विजयवाड़ा स्टेशन
Correct Answer : B
किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, प्रवासी श्रमिकों के लिए "राज कौशल पोर्टल" का शुभारंभ किया है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) राजस्थान
(C) उत्तरप्रदेश
(D) हरियाणा
Correct Answer : B
हाल ही में, कौन Google क्लाउड इंडिया के नए वरिष्ठ निदेशक बने है?
(A) निलेश जैन
(B) मयंक श्रीवास्तव
(C) सौरव खंडूरी
(D) अनिल वल्लूरी
Correct Answer : D
हाल ही में, 17 मई 2020 को दुनियाभर में कौनसा विश्व दूरसंचार दिवस मनाया गया है?
(A) 51वां
(B) 55वां
(C) 66वां
(D) 59वां
Correct Answer : A
कौनसा राज्य हाल ही में, किसानों को फसल उगाने के निर्देश देने वाला भारत का पहला राज्य बना है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तरप्रदेश
(D) तेलंगाना
Correct Answer : D
विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) प्रतिवर्ष मनाया जाता है?
(A) 23 मई
(B) 26 मई
(C) 24 मई
(D) 20 मई
Correct Answer : A
किस राज्य की पुलिस ने हाल ही में, प्रवासी मजदूरों के लिए ‘चरण पादुका’ अभियान शुरू किया है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) मध्यप्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
Correct Answer : B