डेली जीके करंट अफेयर प्रश्न 2020 - दिसंबर 01
इनमें से कौन-सा देश वर्ष, 2020 के लिए फीफा रैंकिंग के शीर्ष 10 देशों में अपनी जगह बनाने में असफल रहा?
(A) स्पेन
(B) अर्जेंटीना
(C) जर्मनी
(D) इटली
Correct Answer : C
ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए गरिमा गृह और नेशनल पोर्टल का उद्घाटन किसने किया?
(A) पीयूष गोयल
(B) नितिन गडकरी
(C) अमित शाह
(D) थावरचंद गहलोत
Correct Answer : D
जेम्स वोल्फसन, जिनका हाल ही में निधन हो गया है, किस निकाय के पूर्व राष्ट्रपति थे?
(A) संयुक्त राष्ट्र
(B) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(C) विश्व बैंक समूह
(D) विश्व व्यापार संगठन
Correct Answer : C
2020 का यूनेस्को-मदनजीत सिंह पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ?
(A) तस्लीमा नसरीन
(B) द कोएक्सिस्ट इनिशिएटिव
(C) केंद्र संकल्प संघर्ष
(D) मानोन बारब्यू
Correct Answer : C
भारतीय सेना के कॉर्प्स का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में गुजरात और राजस्थान में 1971 किलोमीटर की साइकिल यात्रा शुरू की।
(A) आर्मी एवियेशन कॉर्प्स
(B) सिग्नल कॉर्प्स
(C) कोणार्क कॉर्प्स
(D) इंजीनियर्स कॉर्प्स
Correct Answer : C
बेंगलुरु में बॉरिंग और लेडी कर्जन मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का नाम पूर्व प्रधानमंत्री ___________ के नाम पर रखा गया है।
(A) विश्वनाथ प्रताप सिंह
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) अटल बिहारी वाजपेयी
Correct Answer : D
फिक्शन के साल 2020 बुकर पुरस्कार के विजेता का नाम बताइए।
(A) मार्गरेट एटवुड
(B) अवनी दोशी
(C) माज़ा मेंगिस्ट
(D) ब्रैंडन टेलर
Correct Answer : D