डेली जीके करंट अफेयर प्रश्न 2020 - अगस्त 24
भारत ने किस देश को कोरोना से लड़ने के लिए माइलैन, सिप्ला और हेटेरो ड्रग्स ने रेमडेसिविर दवा की सप्लाई शुरू कर दी है?
(A) नेपाल
(B) बर्मा
(C) श्रीलंका
(D) पाकिस्तान
Correct Answer : A
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के किस पूर्व कप्तान ने अंतर्राष्ट्रीय एवं घरेलू क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?
(A) जोंटी रुडेस
(B) कपिल देव
(C) कैमरोन व्हाइट
(D) इमरान खान
Correct Answer : C
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को किस ब्रांड ने अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
(A) Dream 11
(B) Vivo
(C) oakley
(D) Reliance
Correct Answer : C
एक विनाशकारी भूकंप ने हाल ही में प्यूर्टो रिको को मारा। पर्टो-रिको की राजधानी कौन सी है?
(A) सैंटो डोमिंगो
(B) सैन जुआन
(C) किंग्स्टन
(D) हवाना
Correct Answer : B
टाल ज्वालामुखी, जो हाल ही में खबरों में देखा गया था, किस देश में स्थित है?
(A) फिलिप्स
(B) इंडोनेशिया
(C) मलेशिया
(D) पापुआ न्यू गिनी
Correct Answer : A
भारतीय पर्यटकों को ई-वीजा की सुविधा देने के लिए कौन सा देश है?
(A) कनाडा
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) केन्या
(D) आयरलैंड
Correct Answer : B
होलोकॉस्ट फोरम को हाल ही में किस शहर में बुलाया गया था, ताकि होलोकॉस्ट को याद किया जा सके और यहूदी विरोधी भावना का मुकाबला किया जा सके?
(A) मास्को
(B) जेरूसलम
(C) पेरिस
(D) बर्लिन
Correct Answer : B