Daily GK Current Affairs Questions 2020 -October 26
मास्क की कीमत को सीमित करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बन गया है?
(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Correct Answer : D
सीएसआईआर के ‘क्योरेड’ पोर्टल को किनके द्वारा लॉन्च किया गया?
(A) वेंकैया नायडू
(B) प्रकाश जावड़ेकर
(C) डॉ. हर्ष वर्धन
(D) नरेंद्र मोदी
Correct Answer : C
भारत की 15वीं वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह की आत्मकथा का विमोचन कब किया गया?
(A) 21 अक्टूबर 2020
(B) 20 अक्टूबर 2020
(C) 19 अक्टूबर 2020
(D) 18 अक्टूबर 2020
Correct Answer : A
देश के पहले खादी फैब्रिक फुटवियर को किनके द्वारा लॉन्च किया गया?
(A) रमेश पोखरियाल
(B) रमेश पोखरियाल
(C) स्मृति ईरानी
(D) रविशंकर प्रसाद
Correct Answer : B
किस ड्राईवर ने हाल ही में, पुर्तगाल ग्रां. प्री. 2020 रेस जीती है?
(A) वालटेरी बोट्टास
(B) मैक्स वेरस्टाप्पेन
(C) लुईस हैमिल्टन
(D) माइकल शूमाकर
Correct Answer : C
किस दिग्गज ने पुर्तगाल ग्रां प्री फार्मूला वन रेस जीतकर अपने करियर की 92वीं जीत दर्ज करके माइकल शूमाकर (91 जीत) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है?
(A) जॉन शाह
(B) लुईस हैमिल्टन
(C) मेरी गोल्ड
(D) डोनाल्ड तृम्प
Correct Answer : B
गुजराती फिल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार एवं पूर्व भाजपा सांसद महेश कनोडिया का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
(A) 85 वर्ष
(B) 70 वर्ष
(C) 73 वर्ष
(D) 83 वर्ष
Correct Answer : D