Current Affairs Questions November 26
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत के किस शहर में सोवा-रिग्पा (NISR) के लिए राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना को मंजूरी दी है?
(A) चंडीगढ़
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) नई दिल्ली
(D) लेह
Correct Answer : D
केंद्र सरकार ने हाल ही में विद्रोही समूह Hynniewtrep नेशनल लिबरेशन काउंसिल (HNLC) पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह समूह भारत के किस राज्य में स्थित था?
(A) त्रिपुरा
(B) असम
(C) मेघालय
(D) नागालैंड
Correct Answer : C
पेट्रोकेमिकल निवेश पर पैनल के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) मनीष जैन
(B) अरुंधति चरण
(C) रवि भंडारी
(D) रजत भार्गव
Correct Answer : D
विश्व सीओपीडी दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 16 नवंबर
(B) 20 नवंबर
(C) 18 नवंबर
(D) 19 नवंबर
Correct Answer : B
विश्व बाल दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 16 नवंबर
(B) 17 नवंबर
(C) 18 नवंबर
(D) 20 नवंबर
Correct Answer : D
_________ को 2019 के लिए पेटा इंडिया के किस व्यक्ति का नाम दिया गया है?
(A) मेनका गांधी
(B) विराट कोल्ही
(C) अमिताभ बच्चन
(D) सचिन तेंदुलकर
Correct Answer : B
किस राज्य ने प्रत्येक दिन एक घंटे के लिए मुफ्त वाई-फाई सेवाएं प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू की है?
(A) कर्नाटक
(B) तेलंगाना
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल
Correct Answer : A