करेंट अफेयर्स प्रश्न 10 मई से 16 मई
यूक्रेन युद्ध के बीच निम्न में से कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन से हट गया है?
(A) जापान
(B) चीन
(C) रूस
(D) नेपाल
Correct Answer : C
आईबीएम के किस अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी को फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क के निदेशक मंडल में चुना गया है?
(A) अरविंद कृष्ण
(B) मोहन अग्रवाल
(C) रोहन सेठी
(D) कृष्णा मल्होत्रा
Correct Answer : A
किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 08 मई, 2022 को लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Scheme-2.0) के दूसरे चरण का शुभारंभ किया?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) तमिलनाडु
(D) मध्य प्रदेश
Correct Answer : D
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किस देश के राष्ट्रपति 'सेरेब्रल एन्यूरिज्म' (Cerebral Aneurysm) से पीड़ित हैं?
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश
Correct Answer : B
केंद्र सरकार के अनुसार, वर्ष 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या में कितने प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य रखा है?
(A) 30 प्रतिशत
(B) 50 प्रतिशत
(C) 10 प्रतिशत
(D) 20 प्रतिशत
Correct Answer : B
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (World Migratory Bird Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) मई और अगस्त के दूसरे रविवार
(B) मई और अक्टूबर के दूसरे शनिवार
(C) मार्च और अक्टूबर के दूसरे सोमवार
(D) जनवरी और अक्टूबर के दूसरे मंगलवार
Correct Answer : B
किस राज्य की विभिन्न जेलों में सज़ा काट रहे कैदियों के लिये जिवहाला नामक एक ऋण योजना शुरू की गई है?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) महाराष्ट्र
(D) झारखंड
Correct Answer : C
हाल ही में पंजाब सरकार ने चावल के प्रत्यक्ष बीजारोपण (DSR) का विकल्प चुनने वाले किसानों के लिये प्रति एकड़ कितने रुपए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की है?
(A) 2,500 रुपए
(B) 3,200 रुपए
(C) 1,500 रुपए
(D) 4,200 रुपए
Correct Answer : C
हाल ही में, व्यय विभाग (वित्त मंत्रालय) ने कितने राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान के रूप में 7,183.42 करोड़ रुपये जारी किए?
(A) 10
(B) 14
(C) 20
(D) 25
Correct Answer : B
विश्व खाद्य पुरस्कार 2022 (World Food Prize) निम्न में से किसने जीता?
(A) राहुल सचदेवा
(B) सिंथिया रोसेनज़वेग
(C) डॉ. रतन लाल
(D) साइमन एन. महान
Correct Answer : B