करंट अफेयर प्रश्न 2021 - 19 जून से 25 जून
हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव ‘मिल्खा सिंह’ का निधन हुआ है, वह थे?
(A) लेखक
(B) धावक
(C) गायक
(D) वैज्ञानिक
Correct Answer : B
कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत के लिए WTO मिशन में निदेशक नियुक्त किए गए है?
(A) अरविन्द डागर
(B) रामप्रकाश माधव
(C) अर्जन आन्नद
(D) आशीष चांदोरकर
Correct Answer : D
हाल ही में, कौन भारतीय मूल के व्यक्ति कनाडा के उच्चतम न्यायालय में प्रथम अश्वेत न्यायमूर्ति बने है?
(A) कफील खान
(B) अजय चंद्रा
(C) रहीश कुमार
(D) महमूद जमाल
Correct Answer : D
कौन व्यक्ति हाल ही में, WHO के वैश्विक वायु प्रदूषण व स्वास्थ्य-तकनीकी सलाहकार समूह के मानद सदस्य नियुक्त किए गये है?
(A) मुकेश शर्मा
(B) आदिल पठान
(C) मोहम्मद रजाक
(D) गणेश श्रीनाथ
Correct Answer : A
हाल ही में, किसे मई-2021 लिए ICC Player of the Month का अवार्ड मिला है?
(A) जो रूट (इंग्लैंड)
(B) चमिरा कापुगेदेरा (श्रीलंका)
(C) मेथ्यु वेड (ऑस्ट्रेलिया)
(D) मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश)
Correct Answer : D
कौन व्यक्ति हाल ही में, जैव प्रौद्योगिकी कंपनी MyLab डिस्कवरी सॉल्यूशंस के ब्रांड एम्बैसडर बने है?
(A) अमिताभ बच्चन
(B) अक्षय कुमार
(C) वीरेंद्र सहवाग
(D) अजिंक्य रहाणे
Correct Answer : B
प्रतिवर्ष ‘विश्व रक्तदाता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 13 जून
(B) 14 जून
(C) 15 जून
(D) 11 जून
Correct Answer : B