करंट अफेयर प्रश्न 2020 - अप्रैल 07
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि के अनुमान को किस राशि से कम कर दिया है?
(A) 3.6 %
(B) 2.6 %
(C) 4.6 %
(D) 8.6 %
Correct Answer : A
किस राज्य ने डॉ.श्रीनाथ रेड्डी को सरकार का सलाहकार नियुक्त किया है?
(A) झारखंड
(B) ओडिशा
(C) बिहार
(D) आंध्र प्रदेश
Correct Answer : D
राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने कितने अनुसूचित योगों की छत की कीमत को संशोधित किया है?
(A) 543
(B) 883
(C) 300
(D) 700
Correct Answer : B
2021 की विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप को किस शहर में स्थानांतरित किया जाएगा?
(A) टोक्यो, जापान
(B) यूजीन, ओरेगन
(C) ग्रीस
(D) भारत
Correct Answer : B
BharatPe ने किस बैंक के साथ मिलकर COVID-19 सुरक्षा बीमा कवर शुरू किया है?
(A) आईसीआईसीआई
(B) एसबीआई
(C) एचडीएफसी
(D) आरबीआई
Correct Answer : A
कोरोनावायरस परीक्षण किट के लिए डिजाइनिंग टीम का नेतृत्व किसने किया था, जिसे 'Mylab PathoDetect COVID-19 गुणात्मक PCR किट' कहा जाता है?
(A) शिखा सक्सेना
(B) गीता रामजी
(C) मीनल दक्ष भोसले
(D) कामेश्वर एस. भार्गव
Correct Answer : C
द ग्रेन्जेज ट्री के ज्ञानोदय के लेखक कौन हैं?
(A) संजीव सान्याल
(B) शोकोफ़ेह अजार
(C) बी. बी. लाल
(D) सेखर बंद्योपाध्याय
Correct Answer : B