करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 मार्च 29 से अप्रैल 04
किसने हाल ही में स्विस ओपन 2022 (Swiss open 2022) के महिला एकल का खिताब जीत लिया है?
(A) पीवी सिंधु
(B) साइना नेहवाल
(C) सानिया मिर्जा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
पर्यावरण मंत्रालय ने प्रत्येक साल 05 अक्टूबर को निम्न में से किस दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की है?
(A) राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस
(B) राष्ट्रीय बालिका दिवस
(C) राष्ट्रीय हिंदी दिवस
(D) राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
Correct Answer : A
किस भारतीय अभिनेता को अबू धाबी के 'यस आइलैंड' (Yas Island) का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है?
(A) सलमान खान
(B) रणवीर सिंह
(C) अजय देवगन
(D) टाइगर श्रॉफ
Correct Answer : B
किस देश की पहली महिला विदेश मंत्री मेडेलीन अलब्राइट का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) चीन
(D) रूस
Correct Answer : A
नीति आयोग के निर्यात तत्परता सूचकांक 2021 में कौन सा राज्य पहले स्थान पर है?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) पंजाब
(D) गुजरात
Correct Answer : D
मारुती सुजुकी इंडिया ने 01 अप्रैल से निम्न में से किसे कंपनी का नया सीईओ एवं एमडी नियुक्त करने की घोषणा की है?
(A) सोइचिरो होंडा
(B) हिसाशी ताकेची
(C) युसाकू मेज़ावा
(D) शिगेरू मियामोतो
Correct Answer : B
संयुक्त राष्ट्र ने वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए भारत की विकास दर कितने फीसदी रहने का अनुमान लगाया है?
(A) 3.6%
(B) 5.6%
(C) 4.6%
(D) 6.9%
Correct Answer : C
ऑस्ट्रेलिया के किस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ 8,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं?
(A) ग्लेन मैक्सवेल
(B) स्टीव स्मिथ
(C) डेविड वॉर्नर
(D) उस्मान ख्वाजा
Correct Answer : B
किस देश के प्रसिद्ध गणितज्ञ डेनिस पार्नेल सुलिवन ने ‘एबेल पुरस्कार 2022’ जीत लिया है?
(A) चीन
(B) रूस
(C) जापान
(D) अमेरिका
Correct Answer : D
डीआरडीओ द्वारा 23 मार्च 2022 को सतह से सतह पर मार करने वाली किस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया?
(A) ब्रह्मोस
(B) अग्नि
(C) नाग
(D) त्रिशूल
Correct Answer : A