करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 मार्च 29 से अप्रैल 04
भारतीय मूल की किस कंपनी ने फीफा विश्व कप 2022 (Fifa World Cup 2022) की स्पॉन्सरशिप हासिल कर ली है.
(A) वेदांतु
(B) Unacademy
(C) क्लासप्लस
(D) बायजूस
Correct Answer : D
प्रतिवर्ष किस तारीख को गुलामी एवं ट्रान्सअटलांटिक स्लेव ट्रेड के पीड़ितों की याद का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Remembrance of the Victims of Slavery and the Transatlantic Slave Trade) मनाया जाता है?
(A) 10 जनवरी
(B) 12 अगस्त
(C) 25 मार्च
(D) 20 जुलाई
Correct Answer : C
भारत ने पहली बार एक वित्तीय वर्ष में कितने अरब डॉलर का माल निर्यात लक्ष्य हासिल किया?
(A) 600 अरब डॉलर
(B) 800 अरब डॉलर
(C) 400 अरब डॉलर
(D) 700 अरब डॉलर
Correct Answer : C
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का नया कप्तान निम्न में से किसे नियुक्त किया गया?
(A) रविंद्र जडेजा
(B) सुरेश रैना
(C) मोईन अली
(D) ऋतुराज गायकवाड़
Correct Answer : A
किस बैंक ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ साझेदारी की?
(A) आईसीआईसीआई बैंक
(B) एसबीआई बैंक
(C) एचडीएफसी बैंक
(D) एक्सिस बैंक
Correct Answer : A
असम राइफल्स का स्थापना दिवस (Raising Day of Assam Rifles) निम्न में से किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 10 जनवरी
(B) 24 मार्च
(C) 12 अगस्त
(D) 18 मई
Correct Answer : B
हाल ही में किस राज्य के भरतपुर ज़िले के ‘केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान’ में अफ्रीका की ‘बोमा तकनीक’ का प्रयोग किया गया?
(A) राजस्थान
(B) असम
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
Correct Answer : A
हाल ही में किस देश ने यूक्रेन के साथ जारी संघर्ष में पहली बार हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया?
(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) पाकिस्तान
(D) रूस
Correct Answer : D
नासा ने पृथ्वी के सौर मंडल के बाहर कितने नए ग्रहों की खोज की है?
(A) 70
(B) 65
(C) 30
(D) 45
Correct Answer : B
पुष्कर सिंह धामी ने दूसरी बार किस राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली?
(A) तमिलनाडु
(B) असम
(C) पंजाब
(D) उत्तराखंड
Correct Answer : D