करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 मई 31 से जून 06
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) विनोद तिवारी
(B) राजेश गेरा
(C) सोनिया कुमारी
(D) रमेश सिंह
Correct Answer : B
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस (WNTD) पुरस्कार-2022 के लिए _______ का चयन किया है।
(A) उत्तराखंड
(B) झारखंड
(C) बिहार
(D) गुजरात
Correct Answer : D
हाल ही में, दिल्ली सरकार ने “हरिजन” शब्द की जगह किस शब्द को काम में लेने का निर्णय लिया है?
(A) गाँधी
(B) अम्बेडकर
(C) शिवनन्दन
(D) कुशवाहा
Correct Answer : B
हाल ही में, किस भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा ने प्रतिष्ठित “स्पेलिंग बी प्रतियोगिता-2022” जीती है?
(A) निर्मला राय
(B) अंजुम शर्मा
(C) हरिनी लोगन
(D) देवकी मुसल
Correct Answer : C
प्रतिवर्ष “विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day)” जून महीने की किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 01 जून
(B) 02 जून
(C) 03 जून
(D) 04 जून
Correct Answer : C
वित्त वर्ष 2012 के दौरान ऋण वृद्धि में किस बैंक ने पीएसयू ऋणदाताओं के चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया है?
(A) इंडियन ओवरसीज बैंक
(B) बैंक ऑफ इंडिया
(C) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(D) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
Correct Answer : C
परम अनंत सुपरकंप्यूटर किस IIT में कमीशन किया गया?
(A) रुड़की
(B) हैदराबाद
(C) मद्रास
(D) गांधीनगर
Correct Answer : D
माता-पिता के अंतर्राष्ट्रीय वैश्विक दिवस 2022 की थीम क्या है?
(A) दुनिया भर में सभी माता-पिता की सराहना करें
(B) अपने माता-पिता का सम्मान करें!
(C) परिवार जागरूकता
(D) परिवार और शहरीकरण
Correct Answer : C
बैंक ऑफ इंग्लैंड के बाहरी सदस्य के रूप में नियुक्त होने वाली पहली भारतीय मूल की महिला के रूप में किसे नामित किया गया है?
(A) रुचिका वाधवा
(B) श्वेता डांग
(C) स्वाति ढींगरा
(D) बीनू गुप्ता
Correct Answer : C
आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम क्या है?
(A) कल्याण के लिए योग
(B) दिल के लिए योग
(C) घर पर योग और परिवार के साथ योग
(D) मानवता के लिए योग
Correct Answer : D