करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 17 मई से 23 मई
मुशफिकुर रहीम कितने टेस्ट रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज़ बन गए हैं?
(A) 7,000
(B) 5,000
(C) 8,000
(D) 9,000
Correct Answer : B
द लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, 2019 में दुनियाभर में प्रदूषण से कितने लाख लोगों की मौत हुई थी?
(A) 90 लाख
(B) 10 लाख
(C) 20 लाख
(D) 30 लाख
Correct Answer : A
किस देश के शोधकर्ताओं ने चंद्रमा की मिट्टी पर पौधे उगाए हैं जिसे पृथ्वी पर लाया गया था?
(A) जापान
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) पाकिस्तान
Correct Answer : C
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2022 (International Museum Day 2022) की थीम क्या है?
(A) संग्रहालय की शक्ति
(B) संग्रहालयों का भविष्य: पुनर्प्राप्त करें और पुन:कल्पना करें
(C) समानता: विविधता और समावेश
(D) धारणीय सोसायटी के लिए संग्रहालय
Correct Answer : A
भारत के दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 14 मई 2022 को निम्न में से किस पोर्टल को लॉन्च किया है?
(A) गतिशक्ति संचार
(B) हमसफर
(C) हमशक्ति वन
(D) भरतशक्ति संचार
Correct Answer : A
हाईकोर्ट ने किस राज्य सरकार की बहुर्चित मौजूदा ‘घर-घर राशन वितरण योजना’ (मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना) को रद्द कर दिया है?
(A) दिल्ली
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) असम
Correct Answer : A
विश्व मधुमक्खी दिवस (World Bee Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 20 मई
(B) 21 मई
(C) 11 मई
(D) 15 मई
Correct Answer : A
हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने सौर मंडल के बाहर रहने योग्य पृथ्वी जैसे ग्रहों की खोज हेतु अंतरिक्ष दूरबीन के माध्यम से आकाश का सर्वेक्षण करने के लिए एक परियोजना का प्रस्ताव रखा है?
(A) नेपाल
(B) जापान
(C) रूस
(D) चीन
Correct Answer : D
किस देश ने डेफलिंपिक्स 2021 (Deaflympics 2021) की मेजबानी की?
(A) फ्रांस
(B) स्पेन
(C) ब्राजील
(D) कनाडा
Correct Answer : C
दिल्ली के किस उपराज्यपाल ने 18 मई 2022 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
(A) अनिल बैजल
(B) नजीब जंग
(C) तेजेन्द्र खन्ना
(D) बनवारी लाल जोशी
Correct Answer : A