करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 26 जुलाई से 01 अगस्त
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार द्वारा किस अभिनेता को "गोल्डन वीज़ा" से सम्मानित किया गया है?
(A) सलमान खान
(B) अमिताभ बच्चन
(C) धर्मेंद्र
(D) कमल हासन
Correct Answer : D
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक फाइनल में _________ के थ्रो के साथ रजत पदक जीता।
(A) 88.11 m
(B) 88.12 m
(C) 88.13 m
(D) 88.14 m
Correct Answer : C
किस राज्य की गिफ्ट सिटी में “इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज” जल्द ही लांच किये जाने की घोषणा की गयी है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) ओडिशा
(D) पंजाब
Correct Answer : A
किस राज्य ने हाल ही में अपनी पर्यटन नीति लांच की है?
(A) राजस्थान
(B) झारखंड
(C) ओडिशा
(D) पंजाब
Correct Answer : B
भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए किसने एक नई पहल “क्रिएट फॉर इंडिया” अभियान शुरू किया है?
(A) भारतीय खेल प्राधिकरण
(B) भारतीय युवा प्राधिकरण
(C) भारतीय विकास प्राधिकरण
(D) भारतीय उद्योग प्राधिकरण
Correct Answer : B
केरल के सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार जेसी डेनियल अवार्ड 2022 से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) राजेश तलवार
(B) आलोक चक्रावल
(C) रमेश कंडुला
(D) केपी कुमारन
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किस फिल्म ने 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में "सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म" का पुरस्कार जीता है?
(A) सोरारई पोट्रु
(B) तन्हाजिक
(C) अन्ना की गवाही
(D) मनः अरु मनुहू
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किसे जुलाई 2022 में श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था?
(A) महिंदा राजपक्षे
(B) रानिल विक्रमसिंघे
(C) दिनेश गुणवर्धने
(D) साजिथ प्रेमदासा
Correct Answer : C
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने _____ को 162वां आयकर दिवस (जिसे आयकर दिवस भी कहा जाता है) मनाया।
(A) 19 जुलाई
(B) 24 जुलाई
(C) 11 जुलाई
(D) 20 जुलाई
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किस फिल्म ने 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में "सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म" का पुरस्कार जीता है?
(A) KGF-2
(B) RRR
(C) Soorarai Pottru
(D) Tanhaji
Correct Answer : D