करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 12 जुलाई से 18 जुलाई
सी गार्डियन-2 नामक समुद्री अभ्यास किन दो देशों की नौसेना के बीच आयोजित हुआ है ?
(A) चीन और पाकिस्तान
(B) चीन और रूस
(C) ओमान और चीन
(D) बांग्लादेश और अमेरिका
Correct Answer : A
फॉर्मूला वन रेस 'ऑस्ट्रिया ग्रैंड प्रिक्स 2022 का खिताब किसने जीता है ?
(A) कार्लोस सैंज
(B) मैक्स वपेन
(C) लुईस हैमिल्टन
(D) चार्ल्स लेक्लर
Correct Answer : D
भारतीय विश्वविद्यालयों के संघ (एआईयू) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) महेंद्र पाल
(B) निशीथ वर्मा
(C) अमीर सुभानी
(D) सुरंजन दास
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौन सा राज्य / केंद्र शासित प्रदेश 28 जनवरी से 26 फरवरी, 2023 तक भारत के "पहले और सबसे बड़े" शहरव्यापी शॉपिंग फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए तैयार है?
(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) दिल्ली
(D) गोवा
Correct Answer : D
राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण ने मानगढ़ पहाड़ी को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया। मानगढ़ पहाड़ी _____ में स्थित है।
(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) राजस्थान
Correct Answer : D
Explanation :
1. राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (NMA) की एक रिपोर्ट में राजस्थान में मानगढ़ पहाड़ी की चोटी को 1500 भील आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में राष्ट्रीय स्मारक के रूप में नामित करने की घोषणा की गई है।
2. गुजरात-राजस्थान सीमा पर स्थित पहाड़ी, एक आदिवासी विद्रोह का स्थल है जहाँ वर्ष 1913 में 1500 से अधिक भील आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी मारे गए थेा।
राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस (National Fish Farmers Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 11 जुलाई
(B) 10 जुलाई
(C) 15 जुलाई
(D) 14 जुलाई
Correct Answer : B
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने ओला फाइनेंशियल सर्विसेज़ पर कितने करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है?
(A) 2.67 करोड़ रुपए
(B) 1.67 करोड़ रुपए
(C) 1.17 करोड़ रुपए
(D) 3.70 करोड़ रुपए
Correct Answer : B
निम्न में से कौन सा देश प्रत्येक वर्ष 14 जुलाई को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाता है जिसे बास्तील दिवस (Bastille Day) भी कहा जाता है?
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) रूस
(D) फ्रांस
Correct Answer : D
वित्त मंत्रालय के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री के लिए लागू GST दर कितनी है?
(A) 10%
(B) 5%
(C) 15%
(D) 0%
Correct Answer : C
हाल ही में किस देश द्वारा ब्रह्मांड में डार्क मैटर का पता लगाने हेतु लक्स-ज़ेप्लिन (LUX-ZEPLIN-LZ) नामक अत्यधिक संवेदनशील प्रयोग किया गया?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश
Correct Answer : B