करंट अफेयर प्रश्न 2021 - मई 13
अफगानिस्तान में भारत के वरिष्ठ राजनयिक का निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
(A) राधा स्वामी शर्मा
(B) पंकज वर्मा
(C) मोहित धीर
(D) विनेश कालरा
Correct Answer : D
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने किसे नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?
(A) राधा स्वामी शर्मा
(B) जोस जे कट्टूर
(C) पंकज वर्मा
(D) मोहित धीर
Correct Answer : B
हाल ही में, किसने ‘लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर-2021’ जीता है?
(A) रोजर फेडरर
(B) राफेल नडाल
(C) नोवाक जोकोविच
(D) डोमिनिक थीम
Correct Answer : B
हल्के लड़ाकू विमान तेजस बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पद्मश्री से सम्मानित किस वैज्ञानिक का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
(A) राहुल सचदेवा
(B) मानस बिहारी वर्मा
(C) नंबी नारायणन
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
नेहरू तारामंडल की निदेशक एवं खगोल शास्त्री का निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
(A) डॉ. एन. रत्नश्री
(B) राधा स्वामी शर्मा
(C) पंकज वर्मा
(D) मोहित धीर
Correct Answer : A
प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द एयर 2022
(B) लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द एयर 2021
(C) लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द एयर 2023
(D) लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द एयर 2024
Correct Answer : B
आईसीसी की ओर से अप्रैल 2021 के लिए किसे बेस्ट पुरुष क्रिकेटर एवं बेस्ट महिला क्रिकेटर चुना गया है?
(A) राधा स्वामी शर्मा
(B) पंकज वर्मा
(C) मोहित धीर
(D) बाबर आजम एवं एलिसा हीली
Correct Answer : D