Current Affairs Questions 2021 - May 04
किस राज्य सरकार ने कोरोना वारियर्स योजना शुरू की है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) हरियाणा
Correct Answer : B
सीमा सड़क संगठन (BRO) ने अपनी सबसे पुरानी परियोजनाओं में से एक DANTAK को किस देश में निर्मित अपनी डायमंड जुबली की याद दिलाई?
(A) भूटान
(B) पाकिस्तान
(C) म्यांमार
(D) श्री लंका
Correct Answer : A
विश्व टुना दिवस विश्व स्तर पर कब मनाया जाता है?
(A) मई 2
(B) मई का पहला शनिवार
(C) मई 1
(D) मई के पहले रविवार
Correct Answer : A
मोटर चालित वाहनों पर धीमी गति से वाहन चलाने का विनियमन करने वाला पहला देश कौन सा देश बन गया है?
(A) न्यूजीलैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) सिंगापुर
(D) यूनाइटेड किंगडम
Correct Answer : D
लितानी नदी और क़ारून झील, जो हाल ही में ख़बरों में थीं, किस देश में स्थित हैं?
(A) वियतनाम
(B) लेबनान
(C) कंबोडिया
(D) भारत
Correct Answer : B
भारत में आयुष्मान भारत दिवस हर साल ________ को मनाया जाता है।
(A) अप्रैल 29
(B) 27 अप्रैल
(C) 30 अप्रैल
(D) 26 अप्रैल
Correct Answer : C
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) सेंट्रल बैंक्स एंड सुपरवाइजर्स नेटवर्क फॉर ग्रीनिंग द फाइनैन्शल सिस्टम (NGFS) के सदस्य के रूप में शामिल हो गया है। NGFS किस वर्ष में शुरू किया गया था?
(A) 2017
(B) 2016
(C) 2015
(D) 2014
Correct Answer : A