करंट अफेयर प्रश्न 2021 03 जुलाई से 09 जुलाई
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस विश्व स्तर पर कब मनाया जाता है?
(A) 27 जून
(B) जून 25
(C) 26 जून
(D) जून 24
Correct Answer : A
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने किस शहर में राज्य का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थापित करने के लिए सेल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) हजारीबाग
(B) बोकारो
(C) धनबाद
(D) देवघर
Correct Answer : B
हाल ही में मर्सर कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे में अश्गाबात को विदेशी कामगारों के लिए दुनिया का सबसे महंगा शहर घोषित किया गया था। सर्वेक्षण में मुंबई का स्थान क्या था?
(A) 158
(B) 117
(C) 78
(D) 170
Correct Answer : C
'विल' ___________ की आत्मकथा है।
(A) अक्षय कुमार
(B) ड्वेन जॉनसन
(C) शाहरुख खान
(D) विल स्मिथ
Correct Answer : D
___________ सदी के एडेल गिव हुरुन परोपकारी लोगों की पहली सूची में सबसे ऊपर है।
(A) बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स
(B) अजीम प्रेमजी
(C) जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा
(D) हेनरी वेलकम
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किस राज्य ने हाल ही में 'कृषि विविधीकरण योजना-2021' शुरू की है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Correct Answer : A