करंट अफेयर प्रश्न 2021 03 जुलाई से 09 जुलाई
वर्ष के किस दिन को विश्व खेल पत्रकार दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) 30 जून
(B) 02 जून
(C) जून 29
(D) 01 जून
Correct Answer : B
राफेल ने हाल ही में 300 किमी रेंज वाली सी ब्रेकर एआई मिसाइल का अनावरण किया है। राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम ___________ से जुड़ा है.
(A) जर्मनी
(B) रूस
(C) यूएसए
(D) इज़राइल
Correct Answer : D
डिजिटल इंडिया पहल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा _________ को शुरू की गई थी।
(A) 2015
(B) 2016
(C) 2017
(D) 2018
Correct Answer : A
शोधकर्ताओं ने _________ में बेनोग वन्यजीव अभयारण्य के भद्रराज ब्लॉक में ब्लैक-बेलिड कोरल स्नेक की खोज की है।
(A) केरल
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) मणिपुर
Correct Answer : C
2021-22 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए सुकन्या समृद्धि खातों पर ब्याज दर क्या है?
(A) 7.6%
(B) 6.6%
(C) 8.6%
(D) 9.6%
Correct Answer : A
भारतीय नौसेना के युद्धपोत ने हाल ही में पूर्वी चीन सागर में _________ पोत के साथ सैन्य अभ्यास किया है।
(A) दक्षिण कोरिया
(B) जापान
(C) उत्तर कोरिया
(D) चीन
Correct Answer : A