करंट अफेयर प्रश्न 2021 - फरवरी 03
सामान्य ज्ञान से संबंधित करंट अफेयर्स प्रश्न लगभग सभी सरकारी परीक्षाओं का महत्वपूर्ण भाग हैं, लेकिन जीके अन्य विषयों की अपेक्षा अपना एक अलग महत्व रखता हैं जो अध्ययन के अनुसार निम्न को परिभाषित करता हैं:- विज्ञान का इतिहास, राजनीति, खेल, इतिहास, शास्त्रीय संगीत, कला, साहित्य, सामान्य विज्ञान, भूगोल, चिकित्सा, खेल, खोज और अन्वेषण, जीव विज्ञान, फिल्म, फैशन, वित्त और लोकप्रिय संगीत। साथ ही इनसे संबंधित प्रश्नों को याद करने के लिये छात्रों को काफी परिश्रम करना पड़ता हैं।
यहां आज हम करंट अफेयर्स से जुड़े उन सभी महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों (फरवरी 03) से अवगत करवा रहे हैं,जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता के लिए मददगार साबित होंगे । इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों केलिए यह भी जरुरी हैं की वे परीक्षा सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए उसमे कवरकिये गए प्रत्येक टॉपिक को समझकर अभ्यास करें।
करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिन के सवालों पर क्लिक करें GK Current Affairs.
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं। Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.
करंट अफेयर प्रश्न 2021
Q : हाल ही में, 01 फरवरी 2021 को भारतीय तटरक्षक बल ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है?
(A) 25th
(B) 33rd
(C) 42nd
(D) 45th
Correct Answer : D
किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, “हर घर पानी हर घर सफाई” मिशन की शुरूआत की है?
(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) बिहार
Correct Answer : A
कौन से टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बन गयी है?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) फ़्रांस
(D) न्यूजीलैंड
Correct Answer : D
किसे पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड (पीएलएल) का नया सीईओ नियुक्त किया गया है?
(A) रीना माथुर
(B) संजना सबरवाल
(C) अक्षय सिंह
(D) मोनिका खन्ना
Correct Answer : C
(A) चिन्मय बिश्वाल
(B) रीना माथुर
(C) संजना सबरवाल
(D) मोनिका खन्ना
Correct Answer : A
किसने भारत की सबसे कम उम्र की महिला पालयट बनकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है?
(A) रीना माथुर
(B) संजना सबरवाल
(C) आयशा अजीज
(D) मोनिका खन्ना
Correct Answer : C
भारत के लिए खेल चुके किस क्रिकेटर ने सभी क्रिकेट फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है?
(A) अशोक डिंडा
(B) रीना माथुर
(C) संजना सबरवाल
(D) मोनिका खन्ना
Correct Answer : A