Current Affairs Questions 2021 - April 16
किस केंद्रीय मंत्री ने AICTE लीलावती पुरस्कार 2020 प्रस्तुत किया है?
(A) प्रहलाद जोशी
(B) जितेंद्र सिंह
(C) हर्षवर्धन
(D) रमेश पोखरियाल
Correct Answer : D
बीजिंग में आयोजित ICCR स्थापना दिवस पर कौन सा एप्लिकेशन लॉन्च किया गया था?
(A) छोटा वंडर
(B) लिटिल गुरु
(C) लिटिल एंजेल
(D) यंग बनो
Correct Answer : B
किस भारतीय राज्य ने अपने 17 जिलों में तालाबंदी की है?
(A) कर्नाटक
(B) झारखंड
(C) आंध्र प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
Correct Answer : D
केंद्र सरकार ने किस राज्य के लिए 726 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी है?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) मध्य प्रदेश
(D) गोवा
Correct Answer : C
पद्मश्री से सम्मानित हाल ही में किस मशहूर एवं दिग्गज अभिनेत्री का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
(A) शशिकला
(B) माला सिन्हा
(C) प्रतिभा सिन्हा
(D) कोमल झा
Correct Answer : A
हाल ही में, कौन नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लॉयड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) की पहली महिला महानिदेशक बनी है?
(A) रितु जयसवाल
(B) अंकिता चौधरी
(C) विशाखा लोखंडे
(D) पूनम गुप्ता
Correct Answer : D
प्रतिवर्ष पुरे भारत में अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) कब मनाई जाती है?
(A) 11 अप्रैल
(B) 14 अप्रैल
(C) 18 अप्रैल
(D) 15 अप्रैल
Correct Answer : B