Current Affairs Questions 2021 - April 07
पाकिस्तान की अदालत ने किस ऐप पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है?
(A) यूसी ब्राउजर
(B) शेयर इट
(C) टिकटॉक
(D) केवई
Correct Answer : C
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे देश में कितने हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगा दिया है?
(A) 1 हफ्ते
(B) 2 हफ्ते
(C) 4 हफ्ते
(D) 3 हफ्ते
Correct Answer : C
हाल ही में किस देश ने नेपाल को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत 800 करोड़ नेपाली रुपये की अनुदान सहायता प्रदान की है?
(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) भारत
(D) रूस
Correct Answer : C
केंद्र सरकार ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग हेतु कितने करोड़ रूपए की मंजूरी प्रदान की है?
(A) 15,900 करोड़ रुपये
(B) 20,900 करोड़ रुपये
(C) 12,900 करोड़ रुपये
(D) 10,900 करोड़ रुपये
Correct Answer : D
साउथ सिनेमा के किस दिग्गज अभिनेता को 51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है?
(A) चिरंजीवी
(B) रजनीकांत
(C) प्रभास
(D) प्रकाश राज
Correct Answer : B
"हेमनेट" नामक पुस्तक _________ द्वारा लिखी गई है।
(A) वर्जीनिया वूल्फ
(B) ओरहान पामुक
(C) मैगी ओफ़ारेल
(D) विलियम फाकनर
Correct Answer : C
66 वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में लीड रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला) का पुरस्कार किसने जीता है?
(A) दीपिका पादुकोण
(B) कंगना रनौत
(C) आलिया भट्ट
(D) तापसी पन्नु
Correct Answer : D