करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 25 सितंबर से 01 अक्टूबर
निम्नलिखित में से किस यूरोपीय देश ने हाल ही में समलैंगिक विवाह को वैध घोषित कर दिया है?
(A) इंग्लैंड
(B) जर्मनी
(C) फ़्रांस
(D) स्विट्ज़रलैंड
Correct Answer : B
टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गए हैं?
(A) विराट कोहली
(B) विराट कोहली
(C) ऋषभ पंत
(D) श्रेयस अय्यर
Correct Answer : A
वायुसेना का नया उप प्रमुख निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
(A) एयर मार्शल राम सिंह
(B) एयर मार्शल राहुल सचदेवा
(C) एयर मार्शल संदीप सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
निम्न में से कौन सा राज्य पुरुष जूनियर हॉकी विश्वकप की मेजबानी करने वाला है?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) ओडिशा
(D) तमिलनाडु
Correct Answer : C
हाल ही में भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (Botanical Survey of India) ने अपने नए प्रकाशन प्लांट डिस्कवरी, 2020 में देश की वनस्पतियों में कितने नई प्रजातियाँ जोड़ी हैं?
(A) 267
(B) 367
(C) 117
(D) 407
Correct Answer : A
PFRDA ने किस दिन राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली दिवस (NPS दिवस) मनाने की घोषणा की है?
(A) 31st दिसंबर
(B) 30 सितंबर
(C) 01 अक्टूबर
(D) 02 अक्टूबर
Correct Answer : C
दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त युद्धवीर सिंह डडवाल, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस राज्य के पूर्व राज्यपाल थे?
(A) सिक्किम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) नागालैंड
(D) मणिपुर
Correct Answer : B
स्कूलों के लिए नया पाठ्यक्रम विकसित करने वाले शिक्षा मंत्रालय के पैनल का प्रमुख कौन है?
(A) अशोक लवासा
(B) के कस्तूरीरंगन
(C) चैन संतोखी
(D) राजकिरण राय जी
Correct Answer : B
भारत सरकार नगा शांति वार्ता के लिए वार्ताकार के रूप में _____ का इस्तीफा स्वीकार करती है।
(A) रमेश बैस
(B) बंडारू दत्तारेय
(C) आचार्य देवव्रत
(D) आरएन रवि
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किस देश ने बिटकॉइन के संस्थापक सातोशी नाकामोतो की प्रतिमा का अनावरण किया है?
(A) स्लोवाकिया
(B) ऑस्ट्रिया
(C) हंगरी
(D) यूक्रेन
Correct Answer : C