करंट अफेयर प्रश्न 2021 - 24 जुलाई से 30 जुलाई
प्रतिवर्ष पुरे भारत में “राष्ट्रीय प्रसारण दिवस” कब मनाया जाता है?
(A) 20th जुलाई
(B) 23rd जुलाई
(C) 21st जुलाई
(D) 25th जुलाई
Correct Answer : B
हाल ही में, किस शहर में दुनिया का पहला 3D-प्रिंटेड स्टील पैदल यात्री पुल खुला है?
(A) न्यूयार्क
(B) मेनचेस्टर
(C) लिवरपूल
(D) एम्स्टर्डम
Correct Answer : D
किस देश को हाल ही में, वर्ष 2032 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी मिली है?
(A) नाइजीरिया
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) सिंगापुर
(D) अमेरिका
Correct Answer : B
हाल ही में, किस संस्थान ने ऑक्सीजन को बचाने हेतु AMLEX नाम की ऑक्सीजन राशनिंग उपकरण विकसित की है?
(A) IIT रोपड़
(B) IIT कानपूर
(C) IIT मद्रास
(D) IIT रूडकी
Correct Answer : A
हाल ही में, IOC ने किस राज्य में भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र लगाने की घोषणा की है?
(A) ओडिशा
(B) केरल
(C) उत्तरप्रदेश
(D) तमिलनाडु
Correct Answer : C
कौन व्यक्ति हाल ही में, HCL कम्पनी के नए प्रबंध निदेशक बने है?
(A) एम साईनाथ
(B) सी विजयकुमार
(C) केके वेणुगोपाल
(D) जेपी देसाई
Correct Answer : B
बोनालू' एक पारंपरिक लोक उत्सव है जिसे हर साल ____________ में मनाया जाता है।
(A) तेलंगाना
(B) असम
(C) मध्य प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
Correct Answer : A