करंट अफेयर प्रश्न 2021 - 24 जुलाई से 30 जुलाई
हाल ही में, ‘नजीब मिकाती’ किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है?
(A) लेबनान
(B) थाईलैंड
(C) तंज़ानिया
(D) मिस्र
Correct Answer : A
हाल ही में, किस खेल से सम्बन्धित भारत के पूर्व खिलाड़ी ‘नंदू नाटेकर’ का 88 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?
(A) बैडमिंटन
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) हॉकी
Correct Answer : A
कौन व्यक्ति हाल ही में, दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर बने है?
(A) जगदीश माथुर
(B) निलेश बिंद्रा
(C) अजय पाठक
(D) राकेश अस्थाना
Correct Answer : D
कौन व्यक्ति हाल ही में, कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बने है?
(A) केजी बोप्पाई
(B) केबी कोलीवाड
(C) बसवराज बोम्मई
(D) बीसी नागेस
Correct Answer : C
अमेरिका में चीन के नए राजदूत के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
(A) किन गांग
(B) अली गेमिंग
(C) हाओ यांकी
(D) नोंग रोंग
Correct Answer : A
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) जनवरी 10
(B) 12 अप्रैल
(C) 25 अगस्त
(D) 29 जुलाई
Correct Answer : D
Explanation :
1. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है।
2. इस दिन को वैश्विक बाघ दिवस भी कहा जाता है।
3. यह दिन हर साल बाघ संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 28 जुलाई
(B) जनवरी 10
(C) 12 अप्रैल
(D) 21 अक्टूबर
Correct Answer : A